TENNIS: इसलिए बीच मैच से हट गईं सेरेना विलियम्स, अब नए टारगेट की तैयारी में जुटेंगी
साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद विलियम्स का यह पहला टूर्नामेंट था.
- NDTVSports
- Updated: March 11, 2019 02:54 PM IST

अमरीका की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (#SerenaWilliams) सोमवार को यहां इंडियन वेल्स टेनिस (#IndianWells) टेूर्नामेंट से बाहर हो गई. विलियम्स ने तीसरे दौर के मैच के दौरान रिटायर होने का फैसला लिया. विलियम्स तीसरे दौर में स्पेनिश खिलाड़ी गर्बिने मुगुरुजा का सामना कर रही थी. वह मुकाबले में 6-3, 1-0 से पीछे चल रही थी. वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई थी.
Serena Williams retires from Indiana Wells match https://t.co/HwszyegyRC pic.twitter.com/SZYAfmsagk
— Reuters Top News (@Reuters) March 11, 2019
विलियम्स ने कहा कि मैच से पहले भी मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही थी और मुकाबले के दौरान मेरा स्वास्थ्य खराब हो गया. मुझे चक्कर आए और अधिक थकान महसूस हुई. स्कोर से भले ही यह लगे कि मैंने अच्छी शुरुआत की लेकिन मैं शारीरिक रूप से अच्छा महसूस नहीं कर रही थी.
यह भी पढ़ें: ATP RANKING: ताजा जारी रैंकिंग में रोजर फेडरर को तीन पायदान का फायदा
रिपोर्ट के अनुसार, विलियम्स ने स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण मैच से रिटायर होने का फैसला लिया. साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद विलियम्स का यह पहला टूर्नामेंट था. विलियम्स ने कहा कि वह अब बेहतर होने पर ध्यान दूंगी और मियामी में होने वाले टूर्नामेंट की तैयारी करेंगी
Promoted
VIDEO: पिछले साल फ्रांस ने क्रोएशिया को हराकर फुटबॉल वर्ल्ड कप जीता था.
मुगुरुजा का सामना अगले दौर में किकी बर्टेस के खिलाफ होगा.