Tennis: इसलिए मारिया शारापोवा बीएनबी परिबास टूर्नामेंट से हुईं बाहर

Tennis: इसलिए मारिया शारापोवा बीएनबी परिबास टूर्नामेंट से हुईं बाहर

मारिया शारापोवा की फाइल फोटो

इंडियन वेल्स:

रूस की स्टार महिला टेनिस (Tennis) खिलाड़ी मारिया शारापोवा (#MariaSharapoava) अगले महीने यहां होने वाले बीएनपी पारिबास ओपन में हिस्सा नहीं लेंगी. वर्ल्ड रैंकिंग में 27वें पायदान पर काबिज शारापोवा ने कंधे की चोट के कारण पिछले वर्ष हुए अमरीकी ओपन के बाद तीन में से दो टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया या रिटायर हो गई. 

शारापोवा ने कहा, "मुझे पिछले और इस साल चोट से जूझना पड़ा है. मेरे चिकित्सक का कहना है कि मुझे हर दिन अपने कंधे का ख्याल रखना होग. पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम में हिस्सा लिया और फिर सेंट पीटर्सबर्ग लेडिज ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिया. 

यह भी पढ़ें: Badminton: पीवी सिंधु सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचीं


शारापोवा ने कहा, "पिछले साल मेरे कंधे की चोट किसी से छिपी नहीं थी. मैं इससे जूझ रही हूं और मुझे अमरीकी ओपन के बाद पीछे हटना पड़ा. मैं 21 वर्ष की उम्र से इसका सामना कर रही हूं. मेरे करियर के शिखर पर भी मुझे यह परेशानी हुई थी."

VIDEO: कुछ दिन पहले साइना ने अपनी सफलता के राज़ एनडीटीवी से साझा किए थे.  

ऑस्ट्रेलियन ओपन में शारापोवा ने चौथे दौर तक का सफर तय किया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com