TENNIS: कुछ ऐसे रोजर फेडरर हुए मैड्रिड ओपन में उलटफेर के शिकार

TENNIS: कुछ ऐसे रोजर फेडरर हुए मैड्रिड ओपन में उलटफेर के शिकार

मैड्रिड:

डोमिनिक थिएम ने दो मैच प्वाइंट बचाते हुए रोजर फेडरर की चुनौती 3-6 7-6 6-4 की जीत से समाप्त कर दी और मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. तीन साल बाद क्ले कोर्ट पर वापसी करने वाले 37 साल के फेडरर क्ले कोर्ट में अपना अंतिम मैच रोम 2016 में थिएम से ही हारे थे. वहीं शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने भी मारिन सिलिच के हटने से अंतिम चार में प्रवेश कर लिया. अब उनकी भिड़ंत थिएम से होगी.

दूसरे वरीय राफेल नडाल ने शुक्रवार को स्टान वावरिंका को 6-1 6-2 से शिकस्त देकर अपने 11वें मैड्रिड सेमीफाइनल में प्रवेश किया और उनका सामना स्टेफानोस सिटसिपास से होगा जिन्होंने एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 7-5 3-6 6-2 से मात दी. 

यह भी पढ़ें: TENNIS: अब फ्रेंच ओपन विजेताओं को मिलेगी बढ़ी इनामी राशि, खिताब जीत दिलाएगी इतनी बड़ी रकम
 

वहीं महिलाओं में सिमोना हालेप ने बेलिंडा बेनसिच को 6-2 6-7 6-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. अगर वह खिताब जीत जाती हैं तो वह विश्व रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंच जाएंगी, अभी वह तीसरे स्थान पर हैं. 


VIDEO:  जब सेरेना विलियम्स ने बड़ी बहन को हराकर 23वां ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट जीता. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालेप का सामना सातवीं वरीय किकी बर्टन्स से होगा जिन्होंने 2017 अमरीकी ओपन चैंपियन स्लोआने स्टीफंस को 6-2 7-5 से शिकस्त दी.