Tennis: एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच

Tennis: एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच

टूर्नामेंट में नोवाक जोकोविच को डोमिनिक थिएम के हाथों हार का सामना करना पड़ा है

खास बातें

  • फेडरर बोले, जोकोविच का सामना करने को उत्साहित हूं
  • डोमिनिक थिएम से मुकाबला हार गए थे जोकोविच
  • थिएम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्थान बना चुके हैं
लंदन:

सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic)को एटीपी फाइनल्स (ATP Finals)के सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित करने के लिए स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (Roger Federer) का सामना करना है. जोकोविच को मंगलवार को डोमिनिक थिएम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर, रोजर फेडरर ने दिन के पहले मुकाबले में इटली के मटेओ बेरेटिनी (Matteo Berrettini) को 7-6, 6-3 से पराजित किया.फेडरर ने कहा कि वे जोकोविच का मुकाबला करने को लेकर उत्साहित हैं.

एटीपी फाइनल्स में  Rafael Nadal को हार का सामना करना पड़ा

टूर्नामेंट में थिएम (Dominic Thiem)की जोकोविच के खिलाफ जीत ने हर किसी को हैरान किया. थिएम ने मैच में 6-7, 6-3, 7-6 से जीत हासिल की. मैच में थिएम ने जबर्दस्त खेल दिखाते हुए 50 विनर्स लगाए थे. इस जीत के साथ थिएम ने सेमीफाइनल में स्थान बना लिया है. मैच में मिली हार के बाद जोकोविच ने माना कि थिएम जीत के हकदार थे. सर्बियाई खिलाड़ी ने कहा कि थिएमर ने बेहतरीन टेनिस खेला और आक्रामक रुख दिखाया.  26 साल के थिएम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि वर्ल्ड नंबर-1 राफेल नडाल (Rafael Nadal)को भी टूर्नामेंट के  पहले ग्रुप मैच में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. एलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) ने मैच के शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन किया और नडाल को वापसी का काई भी मौका नहीं दिया. उन्होंने यह मुकाबला सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से जीता था. चोट के कारण दो नवंबर को पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल से पीछे हटने के बाद नडाल अपना पहला मैच खेल रहे थे. पहले सेट में ज्वेरेव ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया. हालांकि, दूसरे सेट में नडाल ने जरूर जर्मन खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन मुकाबले में वापसी नहीं कर पाए.