TENNIS: रोजर फेडरर इटली ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे, सिमोना हालेप उलटफेर का शिकार
फेडरर ने कहा, "मेरे लिए तो पहला सेट मुश्किल था. मुझे गेंद को देखने में पेरशानी हुई. कोर्ट पर बहुत शेड थे और उन्होंने अच्छा काम किया, वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं. मुकाबला बहुत कड़ा रहा, मैं मेड्रिड के जितना यहां भाग्यशाली रहा."
- NDTVSports
- Updated: May 17, 2019 01:15 PM IST

वर्ल्ड नंबर-3 स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर ने यहां क्ले कोर्ट पर खेले जा रहे इटली ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. फेडरर ने एक रोमांचक प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में क्रोएशिया के ब्रोना सोरिक को 2-6, 6-4, 7-6 (9-7) से पराजित किया. इससे पहले, 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने वीरवार को ही पुर्तगाल के जोआओ साउसा को 6-4, 6-3 से मात दी थी. वह 2016 के बाद इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, महिला वर्ग में पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 रोमानिया की सिमोना हालेप को जारी इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ा.
ITALY TENNIS – Federer gets hard-fought win over Coric at Italian Open https://t.co/IZw1nAQffn
— World News Now (@MomentaryReview) May 16, 2019
सोरिक के खिलाफ फेडरर की शुरुआत बेहद खराब रही. वह पहले गेम से ही अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ असहज नजर आएं. पहले सेट में स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी को सोरिक ने 6-2 से पराजित करते हुए मुकाबले में बढ़त बना ली. फेडरर ने हालांकि, दूसरे सेट में दमदार वापसी की. उन्होंने बेस लाइन पर शानदार खेल दिखाया और 6-4 से जीत दर्ज करते हुए मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा किया.
Just look at the CROWD around Roger
— ATP Tour (@ATP_Tour) May 16, 2019
Is #RF102 just around the corner? @rogerfederer | #ibi19 pic.twitter.com/jHXjC58wVN
यह भी पढ़ें: ATP RANKING: नोवाक जोकोविच का बड़ा कारनामा, लगातार 250वें हफ्ते में बने नंबर एक खिलाड़ी और...
तीसरा सेट बेहद रोमांचक रहा और टाई-ब्रेकर तक गया. सोरिक के खिलाफ टाई-ब्रेकर में फेडरर ने दो मैच प्वाइंट बचाए और 9-7 से जीत दर्ज की. फेडरर ने कहा, "मेरे लिए तो पहला सेट मुश्किल था. मुझे गेंद को देखने में पेरशानी हुई. कोर्ट पर बहुत शेड थे और उन्होंने अच्छा काम किया, वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं. मुकाबला बहुत कड़ा रहा, मैं मेड्रिड के जितना यहां भाग्यशाली रहा." महिला वर्ग में वर्ल्ड नंबर-3 और मौजूदा रोलां गैरो चैंपियन हालेप को वर्ल्ड नंबर-42 चेक गणराज्य की मारकेटा वोंदरूसोवा के हाथों 6-2, 5-7, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। वोंदरूसोवा ने इससे पहले हालेप को इंडियन वेल्स में भी हराया था.
Promoted
VIDEO: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच पर पंडित रविशंकर प्रसाद के विचार सुन लीजिए.
हालेप दो घंटे 12 मिनट में यह मुकाबला गंवा बैठी. एक अन्य मुकाबले में अमरीका की सोफिया केनिन ने हमवतन मेडिसन कीज को 6-7, 6-3, 6-4 से मात देकर तीसरे दौर में प्रवेश किया.