TENNIS RANKING: राफेल नडाल और सिमोना हालेप नंबर-1 पायदान पर कायम

TENNIS RANKING: राफेल नडाल और सिमोना हालेप नंबर-1 पायदान पर कायम

राफेल नडाल की फाइल फोटो

खास बातें

  • फेडरर तीसरे स्थान पर ही कायम
  • नोवाक जोकोविक दूसरे स्थान पर
  • जर्मनी की एंजेलिके केर्बर महिलाओं में दूसरे नंबर पर पहुंचीं
मेड्रिड:

स्पेन के राफेल नडाल ने सोमवार को जारी टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) की ताजा रैंकिंग में अपना पहला स्थान कायम रखा है. अमरीका के जॉन इश्नेर एक स्थान चढ़कर नौवें स्थान पर आ गए हैं। शीर्ष-10 में और कोई बदलाव नहीं हुआ है. सर्बिया के नोवाक जोकोविक दूसरे स्थान पर बने हैं. उन्होंने पिछले सप्ताह ही स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को अपदस्थ कर यह स्थान हासिल किया था. फेडरर तीसरे स्थान पर ही कायम हैं.

वहीं महिला वर्ग में पूर्व नंबर-1 जर्मनी की एंजेलिके केर्बर ने सोमवार को जारी महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की ताजा जारी रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि चोट के कारण डब्ल्यटीए फाइनल्स से नाम वापस लेने वाली रोमानिया की सिमोना हालेप ने अपना पहला स्थान कायम रखा है. केर्बर ने दूसरे स्थान से डेनमार्क की कैरोलिने वोज्यिनाकी को अपदस्थ करते हुए तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है.

इश्नेर ने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को हटा नौवें स्थान पर कब्जा जमाया है। दिमित्रोव 10वें स्थान पर आ गए हैं. ग्रेट ब्रिटेन के काइल एडमंड भी एक स्थान का लाभ लेने में सफल रहे हैं. उन्हें 14वां स्थान मिला है जबकि इटली के फाबियो फोगनिनि 14वें स्थान से खिसक कर 15वें स्थान पर आ गए हैं.


यह भी पढ़ें: TENNIS: नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड चौथी बार जीता शंघाई मास्टर्स ओपन, बना डाला Special Record

रूस के कारेन खाचानोव सात स्थान की छलांग के साथ शीर्ष-20 में जगह बनाने में सफल हुए हैं। वह 19वें स्थान पर हैं. उन्हीं के हमवतन डेनिल मेडवेडेव एक स्थान चढ़कर 20वें स्थान पर आ गए हैं. कनाडा के मिलोस राओनिक दो स्थान नीचे खिसक कर 22वें स्थान पर आ गए हैं. फ्रांस के लाकुस पाउइले को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है. वह 23वें स्थान पर आ गए हैं. 

महिला वर्ग में जापान की नाओमी ओसाका चौथे स्थान पर बनी हुई हैं जबकि चेकगणराज्य की पेट्रा क्वितोवा और अमरीका की स्लोने स्टीफंस को दो-दो स्थान का फायदा हुआ है. ये दोनों क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर आ गई हैं. यूक्रेन की इलिना स्वातिलीना एक स्थान नीचे सातवें स्थान पर आ गई हैं जबकि चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को तीन स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है. वह आठवें स्थान पर आ गई हैं. नीदरलैंड्स की किकि बेर्टेस भी एक स्थान चढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं. वहीं क्रेमलिन कप का खिताब जीतने वाली दारिया कासाटकिना ने चार स्थान की छलांग लगाई है और वह 10वें स्थान पर आ गई हैं.

VIDEO: जब सेरेना ने बड़ी बहन वीनस को हराकर 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्पेन की गर्बिने मुगुरूजा चार स्थान नीचे पहुंच कर 17वें स्थान पर हैं.अमरीका की सेरेना विलियम्स दो स्थान आगे बढ़ते हुए 15वें स्थान पर पहुंच गई हैं. उनकी हमवतन मेडिसन कीज को भी तीन स्थान का फायदा हुआ है और वह 16वें स्थान पर आ गई हैं.