TENNIS: राफेल नडाल इटली ओपन के फाइनल में, जोकोविच से होगी भिड़ंत

TENNIS: राफेल नडाल इटली ओपन के फाइनल में, जोकोविच से होगी भिड़ंत

Italy Open: प्रशंसकों की नजर अब इन दोनों की खिताबी टक्कर पर लगी है.

रोम:

नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में एक दूसरे के आमने सामने होंगे तथा दोनों के बीच यह 54वीं भिड़ंत होगी. जोकोविच ने अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन को दो घंटे 31 मिनट में 6-3 6-7 6-3 से शिकस्त दी और अब उनका सामना रविवार को गत चैंपियन नडाल से होगा

सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल ने यूनान के स्टेफानोस सिटसिपास को 6-3 6-4 से मात देकर अपने 50वें मास्टर्स फाइनल में प्रवेश किया था. नडाल का यह 50वां मास्टर्स 1000 फाइनल है. उन्होंने एक घंटे 42 मिनट में सितसिपास को मात दी. आठ बार के इटली ओपन चैंपियन नडाल का सामना फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक और अर्जेंटीना के डिएगो श्वाटर्जमन के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा. 

यह भी पढ़ें: ATP RANKING: नोवाक जोकोविच का बड़ा कारनामा, लगातार 250वें हफ्ते में बने नंबर एक खिलाड़ी और...


वहीं, महिलाओं में यूनान की मारिया साकारी का सफर चेक गणराज्य की चौथी वरीय कैरोलिना प्लिस्कोवा से हारकर समाप्त हो गया. कैरोलिना ने 88 मिनट में 6-4 6-4 से जीत हासिल की. वहीं ब्रिटेन की योहाना कोंटा ने मैड्रिड ओपन विजेता किकी बर्टन्स को 5-7 7-5 6-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना प्लिस्कोवा से होगा.

VIDEO: काफी समय पहले एनडीटीवी ने भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री से बात की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नडाल ने इस जीत के साथ ही पिछले सप्ताह मेड्रिड में सितसिपास से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है.