TENNIS: राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलिया ओपन में खेलेंगे

TENNIS: राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलिया ओपन में खेलेंगे

राफेल नडाल की फाइल फोटो

मेलबर्न:

टेनिस की दुनिया के तीन दिग्गज-स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal), सर्बिया के नोवाक जोकोविक और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर अगले साल जनवरी में होने वाले साल के पहले ग्रैंड स्लैम-ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलते दिखेंगे. जोकोविक अगले साल रिकार्ड आठवीं बार यह खिताब जीतने का प्रयास करेंगे. इन तीनों के अलावा कनाडा के डोमिनिक थीम, रूस के डेनिल मेदवेदेव, ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास, एलेक्सजेंडर ज्वेरेव, माटेयो बेरेटेनी, रोबटरे बाउतिस्ता अगुत और गेल मोनफिल्स भी अपनी दावेदारी पेश करेंगे.

यह भी पढ़ें:  लिएंडर पेस जल्द ले सकते हैं यह बड़ा फैसला

पुरुष एवं महिला वर्ग में कुल 104 खिलाड़ियों को एकल मुख्य ड्रॉ में सीधा प्रवेश मिला है. आठ खिलाड़ियों को वाइल्डकार्ड के जरिए प्रवेश मिला है


यह भी पढ़ें:  Sania Mirza की बहन अनम का अजहरुद्दीन के बेटे असद के साथ हुआ न‍िकाह, फोटो..

वहीं, 16 खिलाड़ी ऐसे होंगे, जो 8 से 11 जनवरी तक चलने वाले क्वालीफाईंग के माध्यम से मुख्य ड्रॉ में जगह बनाएंगे.

VIDEO: काफी समय पहले पीवी सिंधु से एनडीटीवी ने खास बात की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑस्ट्रेलियन ओपन का आयोजन 20 जनवरी से सात फरवरी तक होना है.