TENNIS: नोवाक जोकोविच इटली ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे
पहले सेट में डेल पोट्रो का जलवा देखने को मिला. उन्होंने पहले गेम से ही जाकोविक को संकट में डाला और जीत दर्ज करते हुए बढ़त बना ली.अर्जेंटीना के अनुभवी खिलाड़ी ने दूसरे सेट में अपने दमदार खेल को बरकरार रखा.
- NDTVSports
- Updated: May 18, 2019 03:07 PM IST

वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने यहां क्ले कोर्ट पर जारी इटली ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. जोकोविक ने तीन सेट तक चले एक कड़े क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो को 4-6, 7-6 (8-6), 6-4 से मात दी. सर्बियाई खिलाड़ी ने इस मुकाबले में दो मैच प्वाइंट भी बचाए और दमदार वापसी की.
You know it's amazing when they're high-fiving at the net @DjokerNole @delpotrojuan #ibi19 pic.twitter.com/hUaRoUAyZ0
— Tennis TV (@TennisTV) May 17, 2019
पहले सेट में डेल पोट्रो का जलवा देखने को मिला. उन्होंने पहले गेम से ही जाकोविक को संकट में डाला और जीत दर्ज करते हुए बढ़त बना ली.अर्जेंटीना के अनुभवी खिलाड़ी ने दूसरे सेट में अपने दमदार खेल को बरकरार रखा. हालांकि, इस बार जोकोविक ने भी हार नहीं मानी और मुकाबला टाई-ब्रेकर में गया.
यह भी पढ़ें: ATP RANKING: नोवाक जोकोविच का बड़ा कारनामा, लगातार 250वें हफ्ते में बने नंबर एक खिलाड़ी और...
टाई-ब्रेकर में डेल पोट्रो मैच जीतने की कगार पर थे, लेकिन सर्बियाई खिलाड़ी ने दो मैच प्वाइंट बचाते हुए मुकाबले को बराबर कर दिया. जोकोविक तीसरे और निर्णायक सेट में फॉर्म में नजर आए और बिना कोई गलती किए अंतिम-4 में जगह बना ली.
Promoted
VIDEO: पिछले साल एनडीटीवी ने भारतीय पुरुष व महिला हॉकी कप्तान से बात की थी.
सेमीफाइनल में जोकोविक का सामना अर्जेंटीना के ही डिएगो श्वाटर्जमन से होगा.