Tennis: फ्रेंच ओपन जीतने के बाद राफेल नडाल बोले, 'मेरा लक्ष्‍य रोजर फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ना नहीं'

Tennis:  फ्रेंच ओपन जीतने के बाद राफेल नडाल बोले, 'मेरा लक्ष्‍य रोजर फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ना नहीं'

स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल (फाइल फोटो)

खास बातें

  • फ्रेंच ओपन के फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराया
  • अब तक 18 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं नडाल
  • फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ना नहीं है लक्ष्य
पेरिस:

Tennis: फ्रेंच ओपन 2019 (FRENCH OPEN 2019) जीतने के बाद स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने अपने आगे लक्ष्य के बारे में बताया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका अगला स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर (Roger Federer) के 20 ग्रैंडस्लैम के रिकॉर्ड को तोड़ना है, तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया. नडाल ने कहा, 'आप अपने पड़ोसी के खुद की तुलना में बड़े मकान, बड़े टीवी या अच्छे बगीचे को देखकर परेशान नहीं हो सकते हो.' 

French Open: स्‍पेन के राफेल नडाल बने चैंपियन, फाइनल में डोमिनिक थीम को दी शिकस्‍त..

राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम (Dominic Thiem) को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से हराकर रिकार्ड 12वीं बार फ्रेंच ओपन (FRENCH OPEN) का खिताब जीता. इससे उनके कुल ग्रैंडस्लैम की संख्या 18 हो गयी है और वह फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम के रिकार्ड से केवल दो खिताब पीछे हैं. नडाल अभी 33 साल के हैं और स्विस दिग्गज फेडरर से पांच साल छोटे हैं, लेकिन अपने करियर में वह चोटों से भी परेशान रहे. इसलिए रिकॉर्ड पर उनकी निगाहें नहीं टिकी हैं.


FRENCH OPEN 2019: ऑस्ट्रेलिया की एशले बार्टी ने जीता वीमेन सिंगल्स टाइटल, बनाया यह 'बड़ा रिकॉर्ड'

स्पेन के इस खिलाड़ी ने कहा, 'मैं जिंदगी को इस तरह से नहीं जीता हूं. यह निश्चित तौर पर प्रेरणा है, लेकिन यह मेरा जुनून नहीं है. मैं इस वजह से रोज सुबह उठकर अभ्यास या खेलने के लिये नहीं जाता हूं.' नडाल के स्वयं के अनुमान के अनुसार लंबे समय से चली आ रही घुटने और कलाई की चोट के कारण उन्हें अपने करियर में 'लगभग 15 या इससे भी अधिक ग्रैंडस्लैम का नुकसान हुआ.' उन्होंने कहा कि 2019 के शुरू में चोटिल होने के कारण वह मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी कमजोर महसूस कर रहे थे, और इस खेल के प्रति अपने प्यार पर सवाल उठा रहे थे. नडाल ने कहा, 'मैं इसका बहुत अधिक लुत्फ नहीं उठा रहा था. मैं अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित था. इंडियन वेल्स के बाद मैं मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर महसूस कर रहा था.' (इनपुटः भाषा)

Video: रफाल नडाल के खेल से स्पेन फिर डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप में

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com