Tennis: मॉरिन सिलिच की जीत के साथ ही फ्रांस को हराकर क्रोएशिया बना डेविस कप चैंपियन

Tennis: मॉरिन सिलिच की जीत के साथ ही फ्रांस को हराकर क्रोएशिया बना डेविस कप चैंपियन

डेविस कप के फाइनल में क्रोएशिया ने फ्रांस को 3-1 से पराजित किया (AFP फोटो)

खास बातें

  • क्रोएशिया ने फ्रांस को 3-1 से पराजित किया
  • सिलिच ने पाउली को 7-6, 6-3, 6-3 से दी मात
  • दूसरी बार डेविस कप चैंपियन बना क्रोएशिया
लिले (फ्रांस):

अनुभवी टेनिस खिलाड़ी मॉरिन सिलिच की जीत के साथ ही क्रोएशिया ने दूसरी बार डेविस कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. सिलिच ने एकल वर्ग मुकाबले में फ्रांस के लुकास पाउली को मात दी. डेविस कप के फाइनल में क्रोएशिया ने फ्रांस को 3-1 से पराजित किया. सिलिच ने आखिरी मुकाबले में लुकास को 7-6 (7-3), 6-3, 6-3 से हराया. मैच के बाद सिलिच ने कहा, "आप हर दिन विश्व चैम्पियन नहीं बनते. हमारे लिए यह एक सपने के सच होने जैसा है. आप देख सकते हैं कि प्रशंसक इस जीत का जश्न मना रहे हैं और मुझे लगता है कि क्रोएशिया में भी इस जीत का शानदार जश्न होने वाला है."

'कुछ ऐसे' वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर महानतम बन गए लिएंडर पेस

गौरतलब है कि क्रोएशिया ने अपना पहला खिताब 13 साल पहले जीता था, उसने वर्ष 2005 में स्लोवाकिया को फाइनल में मात देकर पहली बार डेविस कप खिताब जीता था. उस समय भी सिलिच टीम का हिस्सा थे.


वीडियो: भारत के टेनिस स्‍टार लिएंडर पेस के साथ खास बातचीत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

क्रोएशिया ने पहले दिन दोनों एकल मुकाबले जीते थे जबकि मौजूदा चैंपियन फ्रांस ने युगल में जीत दर्ज करके अपनी उम्मीदें जीवंत रखी थीं. (इनपुट: एजेंसी)