TENNIS: वोनियाकी और सेरेना क्लासिक ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचीं

TENNIS: वोनियाकी और सेरेना क्लासिक ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचीं

सेरेना विलियम्स की फाइल फोटो

ऑकलैंड:

टॉप सीड महिला टेनिस खिलाड़ी अमरीका की सेरेना विलियम्स और चेक गणराज्य की कैरोलिना वोनियाकी  ने शुक्रवार को एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता विलियिम्स ने क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की लॉरा सेइगमुंड को मात दी. विलियम्स ने यह मैच एक घंटे 30 मिनट में 6-4, 6-3 से जीता.

यह भी पढ़ें: ऑस्‍ट्रेल‍िया के जंगलों की आग के प्रभाव‍ितों की मदद के ल‍िए प्रदर्शन मैच खेलेंगे फेडरर, नडाल जैसे स्‍टार

डब्ल्यूटीए की वेबसाइट ने विलियम्स के हवाले से लिखा है, "मेरे लिए लड़ना अच्छा है. उनका खेल शानदार है और उन्होंने आगे रहते हुए कुछ अच्छे विनर्स लगाए. इसलिए यह आसान नहीं था. मुझे अपने खेल में सुधार करना पड़ा और अंतत: मैं जीतने में सफल रही."


यह भी पढ़ें:  ब्र‍िस्‍बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट से कोर्ट में वापसी करेंगी Maria Sharapova

वहीं दूसरी तरफ वोनियाकी  ने जूलिया जॉर्जेस को 6-1, 6-4 से मात दी. वोज्नियाकी ने मैच के बाद कहा, "जूलिया के खिलाफ मैंने कई मुश्किल मैच खेले हैं. मैं जानती थी कि यह काफी मुश्किल मैच होने वाला है"

VIDEO: पिंक बॉल बनने की कहानी, स्पेशल स्टोरी. 

अगले दौर में उनका सामना अमरीका की जैसिका पेगुला से होगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com