Tennis: सिमोना हालेप हुईं एलिस मर्टेंस के हाथों उलटफेर का शिकार, कतर ओपन के फाइनल में हारीं

Tennis: सिमोना हालेप हुईं एलिस मर्टेंस के हाथों उलटफेर का शिकार, कतर ओपन के फाइनल में हारीं

उलटफेर कर खिताब जीतने वालीं बेल्जियम की एलिस मर्टेंस

दोहा:

बेल्जियम की एलिस मर्टेन्स ने शनिवार को यहां उलटफेर करते हुए कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर पर मौजूद खिलाड़ी सिमोना हालेप को मात दी. दुनिया की 21वें नंबर की खिलाड़ी मर्टेन्स ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में 3-6, 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की. 

पहला सेट गंवाने के बाद मर्टेन्स ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की. उन्होंने इस टूर्नामेंट में एंजेलिक कर्बर और किकी बर्टेन्स जैसे शीर्ष स्तरीय खिलाड़ियों को भी मात दी थी.


यह भी पढ़ें: Pulwama Attack: सानिया मिर्जा ने पुलवामा अटैक पर किया लंबा पोस्ट, तो लोगों ने की कुछ ऐसी प्रतिक्रिया


हालेप को शुरुआत में ब्रेक प्वाइंट मिला लेकिन बर्टेन्स ने अपना संयम नहीं खोया और मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया. पहले सेट में एक समय स्कोर 3-3 से बराबर था लेकिन इसके बाद, हालेप ने लगातार 18 अंक हासिल करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली. बेल्जियम के खिलाड़ी ने दूसरे सेट मे दमदार वापसी की.

VIDEO: जब एथलीट हिमा दास ने भारत को गोल्ड दिलाया. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

तीसरे सेट में बर्टेंस ने दमदार प्रदर्शन किया और बिना कोई गलती किए खिताबी जीत दर्ज की.