TENNIS: एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने जीता कड़े संघर्ष के बाद जिनेवा ओवन

TENNIS: एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने जीता कड़े संघर्ष के बाद जिनेवा ओवन

Geneva Open: खिताब जीतने वाले एलेक्जेंडर ज्वेरेव

जेनेवा:

जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander zverev wins the title) ने एक कड़े मुकाबले में निकोलस जैरी को मात देकर जेनेवा ओपन (Geneva Open) टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीता. ज्वेरेव ने तीन सेट तक चले मैच में चिली के खिलाड़ी को 6-3, 3-6, 7-6 (10-8) से पराजित किया. इसी सीजन ज्वेरेव की यह पहली ट्रॉफी है. 

शनिवार को हुआ यह मुकाबला दो बार बारिश के कारण रोकना पड़ा. बारिश के खलल के बाद जर्मन खिलाड़ी ने मैच को दो घंटे और 37 मिनट में जीता. ज्वेरेव ने पहले सेट में दमदार प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: TENNIS: इस वजह से मारिया शारापोवा ने लिया फ्रेंच ओपन से नाम वापस


उन्होंने जैरी को सेट नहीं होने दिया और जल्द ही बढ़त बना ली.  दूसरे सेट में चिली के खिलाड़ी ने दमदार वापसी की और 6-3 से जीत दर्ज करते हुए मुकाबले को 1-1 से बराबर कर दिया.

VIDEO: पिछले साल सेरेना ने बड़ी बहन को हकार 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वर्ल्ड रैकिंग में 75वें पायदान पर मौजूद जैरी और ज्वेरेव के बीच तीसरे और निर्णायक सेट में दमदार टक्कर हुई. मुकाबला टाई-ब्रेकर में गया जहां ज्वेरेव ने दो मैच प्वाइंट बचाते हुए जीत दर्ज की.