
जर्मन खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) को जर्मन ओपन (German Open) के सेमीफाइनल में शनिवार को उलटफेर का शिकार होना पड़ा. मौजूदा चैंपियन निकोलोज बेसिलशविल (Nikoloz Basilashvili ) ने ज्वेरेव को तीन सेट तक चले एक कड़े मुकाबले में 6-4, 4-6, 7-6 (5) से शिकस्त दी. रिपोर्ट्स के अनुसार, चौथी सीड जॉर्जिया के निकोलोज फाइनल में रूस के आंद्रे रुबलेव (Andrey Rublev) का समाना करेंगे जिन्होंने अंतिम-4 के मुकाबले में स्पेनिश खिलाड़ी पाब्लो कारेनो बुस्ता (Pablo Carreño Busta) को 4-6, 7-5, 6-1 से हराया.
सोमदेव देवबर्मन ने कहा, टॉप्स स्कीम से पहले जमीनी स्तर पर ध्यान देने की जरूरत
Tennis: Alexander Zverev: 'Losing after three hours is not the best feeling ever': In a press conference Alexander Zverev analyzed his three-hour match loss to Nikoloz Basilashvili in the Hamburg Open semifinals. The world No. 5… https://t.co/BPD7rmWOo2 #Tennis #Portal4Sport pic.twitter.com/xFzHyKrNGg
— Portal 4 Tennis (@Portal4Tennis) July 27, 2019
निकोलोज ने मैच की दमदार शुरुआत की और बेहतरीन ग्राउंडस्ट्रोक्स के दम पर पहले सेट को आसानी से अपने नाम किया. दूसरे सेट में हालांकि ज्वेरेव वापसी करने में कामयाब रहे. तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली.
एलिसन रिस्के ने बॉलीवुड सांग पर किया डांस तो सानिया मिर्जा ने यूं दिया रिएक्शन, VIDEO
ज्वेरेव ने पहले 5-3 की बढ़त बनाई लेकिन जॉर्जिया का खिलाड़ी वापसी करने में कामयाब रहा और मुकाबला टाई-ब्रेकर तक गया. टाई-ब्रेकर में 7-5 से जीत दर्ज करते हुए निकोलोज फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे.
वीडियो: सेरेना ने बहन वीनस को हराकर जीता 23वां ग्रैंडस्लैम
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं