Australian Open: अमेरिका की सेरेना विलियम्‍स आसान जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंचीं

Australian Open: अमेरिका की सेरेना विलियम्‍स आसान जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंचीं

सेरेना ने अपने शुरुआती मैच में आसानी से जीत हासिल की

खास बातें

  • सेरेना विलियम्‍स ने जर्मनी की मारिया को हराया
  • अगले दौर में कनाडा की बुचार्ड से मुकाबला होगा
  • स्‍पेन की गार्बिने मुगुरुजा भी अगले दौर में पहुंचीं
मेलबर्न:

महिला वर्ग में पूर्व नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्‍स (Serena Williams)ने अपने मैच में आसान जीत हासिल करते हुए प्रतिष्ठित ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस चैंपियनशिप (Australian Open)के दूसरे दौर में स्‍थान बना लिया है. अमेरिका की ही मेडिसन कीज भी पहले दौर में जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में पहुंच गई हैं. सेरेना ने मंगलवार को महिला एकल वर्ग के मुकाबले में जर्मनी की टाटजाना मारिया को  6-0, 6-2 से मात दी. दूसरे दौर में सेरेना का सामना कनाडा की इयुजीनी बुचार्ड से होगा. बुचार्ड ने पहले दौर के मैच में चीन की शुई पेंग को 6-2, 6-1 से शिकस्‍त दी.

Australian Open: एंडी मरे का अभियान खत्म, पहले ही दौर में हारकर हुए बाहर

पहले राउंड के मुकाबले में मेडिसिन कीज ने ऑस्ट्रेलिया की डेसटानी अरावा के खिलाफ 6-2, 6-2 से जीत हासिल की. दूसरे दौर में वह अनास्तासिया पोटापोवा के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगी. पोटापोवा ने पहले दौर के मैच में फ्रांस की पाउलिने पारमिनटेर को 6-4, 6-7(7-5) से मात दी. 


स्पेन की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा ने भी अगले दौर में प्रवेश कर लिया है. मुगुरुजा ने पहले दौर के मैच में चीन की शेईशेई झेंग को मात दे दूसरे दौर में प्रवेश किया. मुगुरुजा ने झेंग को 6-2, 6-3 से आसना मात देते हुए पहले दौर की बाधा पार की. अगले दौर में मुगुरुजा ग्रेट ब्रिटेन की योहाना कोंटा का सामना करेंगी. कोंटा ने आस्ट्रेलिया की अजिला टॉमजानलोविक को 7-6(7-4), 6-2, 7-6(10-7) से मात दे दूसरे दौर में जगह बनाई.  (इनपुट: एजेंसी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में रोजर फेडरर की बादशाहत