
अमरीकी टेनिस दिगगज और 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्सन ने कहा है कि वह अमरीकी ओपन खेलना चाहती है. सेरेना ने अमरीकी टेनिस संघ के टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण के दौरान दिखाये गए वीडियो में बुधवार को कहा कि वह अमरीकी ओपन खेलने को बेताब हैं, जहां वह छह बार खिताब जीत चुकी है. दरअसल सेरेना की नजर बड़े रिकॉर्ड पर टिकी हुई है.
38 वर्ष की सेरेना पिछले दो साल में फ्लशिंग मीडोज पर उपविजेता रही है. अमरीकी ओपन सत्र का चौथा और आखिरी ग्रैंडस्लैम होता है. यह कोरोना वायरस महामारी के कारण 31 अगस्त से 13 सितंबर के बीच दर्शकों के बिना खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई ओपन फरवरी में खत्म हो गया था. इसके बाद फ्रेंच ओपन स्थगित कर दिया गया और विम्बलडन रद्द हो गया, लेकिन सेरेना अब हर हाल में उस बड़े रिकॉर्ड को जल्द से जल्द तोड़ना चाहती हैं, जो उनका सपना बना हुआ है.
सेरेना ने पिछला ग्रैंडस्लैम टाइटल जीतकर स्टेफी ग्राफ (22) का रिकॉर्ड तोड़कर खुद को दूसरे नंबर पर बैठा लिया था, लेकिन अब उनकी नजर ऑलटाइम क्वीन बनने पर लगी है. इस मामले में मार्गारेट कोर्ट का नाम सबसे ऊपर है, जिनके नाम 24 ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकॉर्ड है. और इसके लिए सेरेना को अभी दो ग्रैंडस्लैम जीतने होंगे. एक बराबरी के लिए और एक आगे निकलने के लिए.
VIDEO: कुछ दिन पहले लिएंडर पेस ने मेंटल हेल्थ के बारे में बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं