Lockdown बढ़ाए जाने के फैसले पर आया सानिया मिर्जा का रिएक्शन, बोलीं- उन गरीब लोगों लिए खाना भी नहीं होगा..

देश में 2 हफ्तों के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. ऐसे में टेनिस दिग्गज सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है.

Lockdown बढ़ाए जाने के फैसले पर आया सानिया मिर्जा का रिएक्शन, बोलीं- उन गरीब लोगों लिए खाना भी नहीं होगा..

लॉकडाउन बढ़ाए जाने पर सानिया मिर्जा का आया रिएक्शन

खास बातें

  • लॉकडाउन बढ़ाए जाने के फैसले पर आया सानिया मिर्जा का रिएक्शन
  • गरीब लोगों की मदद करने की अपील की
  • ट्वीट कर सानिया ने लिखा, जितना हो सकें अपनी ओर से मदद करें

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में Covid-19 संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 37,336 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने शनिवार को यह जानकारी दी, इसी को देखते हुए अब देश में लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाकर 17 मई तक का कर दिया गया है. ऐसे में भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने ट्वीट कर अपनी राय दी है. सानिया ने ट्वीट में लिखा है, कुछ लोगों के लिए यह लॉकडाउन महज 2 हफ्तों का है, लेकिन कई लोगों के लिए यह सिर्फ 2 हफ्तों का लॉकडाउन नहीं बल्कि 2 हफ्तों तक उनके लिए खाना और कमाने का कोई जरिया नहीं होगा. मैं सभी से गुजारिश करती हूं कि इस समय किसी भी तरह से आप मदद करें और दान देने की कोशिश करें. दुनिया को दया की जरूरत है.

बता दें कि लॉकडाउन के कारण देश में गरीब लोगों के लिए खाने की दिक्कत हो गई है. यही वजह है कि प्रवासी मजदूर लॉकडाउन होने के बाद भी अपने गांव पैदल जाने को मजबूर हैं. ऐसे में सानिया ने लोगों से अपील कर उन लोगों की मदद के लिए आगे आने को कहा है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

गौरतलब है कि भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा वीरवार को फेड कप हर्ट पुरस्कार के लिए नामित होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं. उन्हें एशिया/ओशियाना क्षेत्र से इंडोनेशिया की प्रिस्का मेडेलिन नुगरोरहो के साथ नामित किया गया है. सानिया ने हाल में चार साल बाद फेड कप टेनिस टूर्नामेंट में वापसी की थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दर्शकों के बीच अपने 18 महीने के बेटे इजहान की मौजूदगी में सानिया ने भारत को पहली बार फेड कप के प्ले आफ में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की विज्ञप्ति में सानिया ने कहा, ‘‘2003 में पहली बार भारतीय पोशाक में कोर्ट पर उतरना मेरे लिए गौरवपूर्ण लम्हा था. तब से मैंने 18 साल का लंबा सफर तय किया है. भारतीय टेनिस की सफलता में योगदान देकर मैं गौरवांवित महसूस कर रही हूं.'