नेक काम के लिए सानिया मिर्जा ने मिलाया आथिया शेट्टी से हाथ

नेक काम के लिए सानिया मिर्जा ने मिलाया आथिया शेट्टी से हाथ

सानिया मिर्जा की फाइल फोटो

खास बातें

  • हाल में ही किया था बायोपिक निर्माण का ऐलान
  • रॉनी स्क्रूवाला बनाएंगे सानिया पर बायोपिक
  • काफी दिनों से सक्रिय टेनिस से दूर हैं सानिया
मुंबई:

मशूहर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने सामाजिक कार्यकर्ता माना शेट्टी के 'सेव द चिल्ड्रन' मुहिम के लिए हाथ मिलाया है. माना शेट्टी अभिनेत्री अथिया शेट्टी की मां हैं. उन्होंने बच्चों के साथ एक विशेष विज्ञापन की शूटिंग की है और धन जुटाने के लिए जीवनशैली प्रदर्शनियों का आयोजन करेंगी.

माना की आराइश 'सेव द चिल्ड्रन इंडिया' की धन जुटाने वाली शाखा रही है और द लेबल बाजार के साथ सहयोग से वे अलग-अलग दर्शकों तक पहुंचने का प्रयास करते हैं. अथिया ने एक बयान में कहा, "आय का उपयोग बस्तियों में रहने वाली किशोरियों और युवा महिलाओं के व्यावसायिक प्रशिक्षण और गरीब परिवारों से आने वाले विशेष बच्चों की शिक्षा के लिए किया जाता है."

यह भी पढ़ें: लियोनेल मेसी बने सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले फुटबॉलर, सुनील छेत्री के मुकाबले कमाते हैं हजार गुना से भी ज्यादा


उन्होंने कहा, "हम आराइश एक्स द लेबल बाजार के मंच का इस्तेमाल सोशल मीडिया अभियान और रचनात्मकता के माध्यम से करते हैं।" यह पहला मौका नहीं है, जब सानिया किसी ऐसे कार्य से जुड़ी हैं. इससे पहले भी सानिया मिर्जा ने कई सामाजिक कार्यों के लिए अपना योगदान दिया है. हाल ही में सानिया ने अपनी बायोपिक का ऐलान किया, जिसका निर्माण रॉनी स्क्रूवाला करेंगे. 

VIDEO: जब साइना नेहवाल ने एनडीटीवी से अपनी सफलता के कारणों को साझा किया. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अथिया ने कहा कि सानिया इसे लेकर काफी उत्साहित हैं