
टेनिस के सुपर स्टार रोजर फेडरर (Roger Federer) अब इस साल टेनिस कोर्ट में नहीं उतरेंगे, इसकी जानकारी फैन्स के साथ ट्वीट कर साझा किया है. अपने ट्वीट में फेडरर ने लिखा है कि वह अब 2021 के शुरूआत में टेनिस कोर्ट में वापसी करेंगे. इस साल टेनिस नहीं खेलने को लेकर उन्होंने लिखा कि, वो अभी भी अपने घुटने के दर्द से परेशान हैं, पिछले कुछ हफ्तों से मुझे रिहैबिलिटेशन के शुरुआती चरण में परेशानी महसूस हुई है जिसके कारण मुझे तुरंत अपने घुटने की सर्जरी करानी पड़ी है. फेडरर ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा कि वो अब फिर से 2017 में जिस तरह से फिट होने के लिए समय लिया उसी तरह से मैंने 100 फीसदी फिट होने की योजना बनाई है. उसके बाद ही टेनिस कोर्ट में उतरूंगा.
— Roger Federer (@rogerfederer) June 10, 2020
We will miss you roger
— Rima Roben (@RimaRoben) June 10, 2020
Cant wait to see you back on court pic.twitter.com/BO8YzjRPmo
Get well Roger we're here for you
— Fi (@federering) June 10, 2020
गौरतलब है कि रोजर फेडरर (Roger Federer) को अपने पहले सर्जरी के कारण 4 माह तक कोर्ट से बाहर रहना पड़ा था. बता दें कि इस समय कोरोना वायरस के कारण खेल गतिविधियों को रोका गया है, जिसके कारण किसी भी तरह की खेल गतिविधियां नहीं हो रही है. विंबलडन और फ्रेंच ओपन जैसे टूर्नामेंट भी स्थगित हैं. अगर इस साल यूएस ओपन और फ्रेंच ओपन का आयोजन होता है तो फेडरर इन टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे. रोजर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि वो 2021 के टेनिस सत्र में वापसी करना चाहते हैं.
फेडरर ने अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट 2018 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तौर पर जीता था. फेडरर टेनिस के इतिहास में सबसे ज्यादा बार ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अबतक 20 एकल ग्रैंडस्लैम जीते हैं तो वहीं राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने 19 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं. इसके अलावा नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) के नाम 17 ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं