रोजर फेडरर हुए उलटफेर का शिकार, इस 'बड़े पहलू' से चूक गए

रोजर फेडरर हुए उलटफेर का शिकार, इस 'बड़े पहलू' से चूक गए

रोजर फेडरर

खास बातें

  • क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक ने जीता खिताब
  • कोरिक की 7-6 (6), 3-6, 6-2 से हुई जीत
  • सोमवार को नंबर-1 पायदान से फिसलना तय
हाले (जर्मनी):

वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हाले ओपन के फाइनल में रविवार को उलटफेर का शिकार होना पड़ा. उन्हें फाइनल में वर्ल्ड नंबर-34 क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक ने मात देकर सभी को हैरान कर दिया. कोरिक ने फेडरर को खिताबी मुकाबले में 7-6 (6), 3-6, 6-2 से मात दी. इसी के साथ ही रोजर फेडरर एक बड़े पहलू से चूक गए.

इस हार के बाद को फेडरर सोमवार को जारी होने वाले टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) रैंकिंग में  भी नुकसान उठाना पड़ेगा. फेडरर को अब अपनी नंबर एक पायदान गंवानी पड़ेगी. और अगले हफ्ते राफेल नडाल एक बार फिर से इस स्विस चैंपियन की जगह ले लेंगे. 

यह भी पढ़ें: ATP RANKING: इन अंकों ने राफेल नडाल को फिर से बनाया रैंकिंग का बादशाह


कोरिक ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत ही उलटफेर करते हुए की थी. उन्होंने पहले दौर के मैच में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया था. कोरिक ने फेडरर को उनका 10वां हाले ओपन खिताब जीतने से रोक दिया. यह फेडरर का इस टूर्नामेंट का 12वां फाइनल था. लेकिन फेडरर के चाहने वाले यहां उनसे उस बड़े पहलू से चूक गए, जिसकी उम्मीद उनके चाहने वाले कर रहे थे.

VIDEO: जब पिछले साल रोजर फेडरर ने अपना 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दरअसल रोजर अगर जीत जाते, तो यह उनका कुल मिलाकर 99वां खिताब होता. अब इसके लिए फेडरर को इंतजार करना होगा.



अन्य खबरें