Australian Open: महिला वर्ग में पेट्रा क्वितोवा और डेनियले कोलिंस सेमीफाइनल में पहुंचीं

Australian Open: महिला वर्ग में पेट्रा क्वितोवा और डेनियले कोलिंस सेमीफाइनल में पहुंचीं

पेट्रा क्वितोवा ने ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को 6-1, 6-4 से मात दी

खास बातें

  • पेट्रा क्वितोवा ने ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को हराया
  • अमेरिका की डेनियले कोलिंस भी अंतिम चार में पहुंचीं
  • रूस की पाव्‍लुचेंकोवा को 2-6, 7-5, 6-1 से हराया
मेलबर्न:

चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा ने प्रतिष्ठित ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस चैंपियनशिप में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए सेमीफाइनल में स्‍थान बना लिया है. क्वितोवा ने ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से मात दी. एक अन्‍य क्‍वार्टर फाइनल मैच में अमेरिका की डेनियले कोलिंस ने भी जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है.कोलिंस ने रूस की अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा को तीन सेट तक चले एक कड़े मुकाबले में 2-6, 7-5, 6-1 से पराजित किया.

राफेल नडाल अंतिम आठ में पहुंचे, रोजर फेडरर और शारापोवा हुए उलटफेर का शिकार

बार्टी के खिलाफ क्‍वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य की खिलाड़ी ने पहले सेट में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया और बेहतरीन शुरुआत करते हुए 3-0 की बढ़त बना ली. बार्टी ने एक गेम जरूर जीता लेकिन वह क्वितोवा को सेट जीतने से नहीं रोक पाईं. दूसरे सेट में बार्टी ने अपने खेल को बेहतर किया और एक समय स्कोर 4-4 से बराबर था लेकिन इसके बाद, क्वितोवा ने अपने अनुभव का अच्छा उपयोग किया और मैच जीतने में कामयाब रहीं. यह मुकाबला महज एक घंटे और आठ मिनट तक चला. क्वितोवा ने इस मैच में 25 विनर दागे जबकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी केवल आठ विनर ही लगा पाई.


एक अन्‍य क्‍वार्टर फाइनल में अमेरिका की डेनियले कोलिंस ने रूस की अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा को तीन सेट तक चले एक कड़े मुकाबले में 2-6, 7-5, 6-1 से हराया. रॉड लेवर एरेना में कोलिंस और पाव्लुचेंकोवा के बीच खेला गया यह मैच दो घंटे और 16 मिनट तक चला. पहला सेट रूसी खिलाड़ी के लिए बेहतरीन रहा। उसने शानदार खेल दिखाते हुए शुरुआती तीन गेम अपने नाम किया और विपक्षी खिलाड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया. अमेरिकी खिलाड़ी दूसरे सेट में वापसी करने में कामयाब रही. कोलिंस ने पहला गेम जीता लेकिन उनकी रूसी विरोधी ने सेट को बराबरी में लाने पर अधिक समय नहीं लिया. इसके बाद, कोलिंस ने सेट में 4-2 की बढ़त बना ली. हालांकि, रूसी खिलाड़ी ने आसानी से हार नहीं मानी। उसने कुछ और अंक हासिल किए लेकिन सेट गंवा बैठी. तीसरे और निर्णायक सेट में कोलिंस ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. अमेरिकी खिलाड़ी ने सीधे पांच गेम जीते और सेमीफाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रही. दोनों खिलाड़ियों ने इस मैच में छह-छह एस लगाए। कोलिंस ने 38 जबकि रूसी खिलाड़ी ने 36 विनर दागे. (इनपुट: एजेंसी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में रोजर फेडरर की बादशाहत