US OPEN TENNIS: 'यह रिकॉर्ड' बनाएंगी सेरेना और वीनस विलियम्स

US OPEN TENNIS: 'यह रिकॉर्ड' बनाएंगी सेरेना और वीनस विलियम्स

खास बातें

  • तीसरे राउंड में पहुंचीं दोनों बहनें
  • सेरेना ने दूसरे दौर में जर्मनी की कारिना विथोफ्ट को हराया
  • वीनस विलियम्स ने इटली की कामिला जॉर्जी को दी मात
न्यूयार्क:

अमरीकी की दो दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों सेरेना विलियम्स और वीनस विलियम्स ने अमरीकी ओपन के अपने-अपने दूसरे दौर के मुकाबलों में जीत हासिल कर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. ये दोनों बहनें दोनों तीसरे दौर में आमने-सामने होंगी. और इसी के साथ ही वीनस और सेरेना अपनी भिड़ंत को लेकर एक नया रिकॉर्ड कायम करने जा रही हैं. 

अमरीका की 36 वर्षीया खिलाड़ी सेरेना ने दूसरे दौर में जर्मनी की कारिना विथोफ्ट को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से मात दी, तो उनकी बड़ी बहन वीनस विलियम्स ने इटली की कामिला जॉर्जी को 6-4, 7-5 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया. 

यह भी पढ़ें: US OPEN Tennis: वर्ल्‍ड नंबर वन सिमोना हालेप पहले ही राउंड में बाहर, हार का बताया यह कारण..



वीनस ने कहा कि निश्चित तौर पर हम इस टूर्नामेंट में काफी जल्दी एक-दूसरे से भिड़ रही हैं. हालांकि, दोनों की कोशिश आगे बढ़ते हुए बेहतर प्रदर्शन करने की होगी.

VIDEO: सेरेना ने  पिछले साल ही वीनस को ग्रैंडस्लैम के फाइनल में मात दी थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह 30वीं बार है, जब एक बार फिर दोनों बहनों को एक-दूसरे को टेनिस कोर्ट पर टक्कर देते देखा जाएगा. दो बहनों की आपसी भिड़ंत के लिहाज से यह मुकाबला अपने आप में एक रिकॉर्ड है.