
US Open 2020: नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को रविवार को यहां अपने चौथे दौर के मैच के दौरान ‘लाइन जज' के गले पर गलती से टेनिस बॉल मारने के कारण यूएस ओपन (US Open) टेनिस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया जिससे उनका 29 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान थम गया और उनका 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का सपना भी टूट गया।. आर्थर ऐस स्टेडियम में चल रहे मैच में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और खिताब के प्रबल दावेदार जोकोविच उस समय पाब्लो कारेनो बस्टा से पहले सेट में 6-5 से पीछे चल रहे थे जब उन्होंने गुस्से में बेसलाइन से अपने पीछे गेंद मारी. गेंद सीधे महिला लाइन जज के गर्दन पर लगी जो उस समय घुटने मोड़कर खड़ी थी. इसके बाद नेट के करीब चेयर अंपायर ऑरिली टूरटे, टूर्नामेंट रेफरी सोरेन फ्रीमेल और ग्रैंडस्लैम पर्यवेक्षक आंद्रियास इगली के बीच 10 मिनट तक चली चर्चा के दौरान जोकोविच को माफी मांगते हुए देखा गया लेकिन आखिर में वह कारेनो बस्टा से हाथ मिलाने के लिये चले गये. टूरटे ने इसके बाद घोषणा की कि जोकोविच ने गलती की है और इसलिए उन्हें निष्कासित कर दिया गया. कारेनो बस्टा ने बाद वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं थोड़ा हैरान था. जोकोविच ने मीडिया से बात नहीं की. जोकोविच के इस तरह से टूर्नामेंट से बाहर होने से टेनिस जगत सोशल मीडिया पर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
Swap me for jokers incident. ‘Accidentally hitting the ball kid in the throat' how many years would I be banned for?
— Nicholas Kyrgios (@NickKyrgios) September 6, 2020
कारेनो बस्टा से पूछा गया कि क्या जोकोविच को खेल जारी रखने की अनुमति दी जानी चाहिए थी, उन्होंने कहा, ‘‘नियम तो नियम हैं। रेफरी और पर्यवेक्षक ने सही फैसला किया लेकिन यह आसान नहीं था. ''अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने हालांकि बयान जारी करके कहा कि फ्रीमेल ने जोकोविच को दोषी पाया। बयान के अनुसार, ‘‘ग्रैंडस्लैम नियमों के अनुसार उनकी हरकत गेंद को जानबूझकर खतरनाक तरीके या कोर्ट के अंदर लापरवाही से मारने के अंतर्गत आता है. यूएसटीए ने कहा कि जोकोविच ने टूर्नामेंट से मिले रैंकिंग अंक और 250,000 डॉलर की पुरस्कार राशि उन्हें नहीं दी जाएगी.
Here are my thoughts on the Novak Djokovic default.
— Billie Jean King (@BillieJeanKing) September 6, 2020
First I hope the line judge is okay.
The rule is the rule. It is unfortunate for everyone involved, but in this specific situation the default was the right call. #USOpen
जोकोविच ने दिन की शुरुआत सत्र में 26-0 के रिकार्ड से की। यही नहीं उन्होंने 2019 में भी अपने आखिरी तीन मैच जीते थे। उन्होंने पिछले सात ग्रैंडस्लैम में से पांच में जीत दर्ज की थी जिससे उनके ग्रैंडस्लैम खिताब की संख्या 17 पर पहुंच गयी. रोजर फेडरर और राफेल नडाल की अनुपस्थिति में उन्हें यहां खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन रविवार को यह सब कुछ अचानक ही हुआ. हालांकि यह साफ था कि जोकोविच ने जानबूझकर लाइन जज पर गेंद नहीं मारी. वह उनकी तरफ देख भी नहीं रहे थे जब गेंद उनके रैकेट के संपर्क में आयी. जब उन्हें आभास हुआ तो उनके चेहरे पर चिंता साफ दिखायी दे रही थी.
Right call! Stunning to watch this unfold. Hope lines person ok.@DjokerNole clear favorite to win 18th GS-shrink margin behind Rafa/Roger. Seems only way ND loses. New 1st time MAJOR champion will be crowned. #crazyturnofevents
— Tracy Austin (@thetracyaustin) September 6, 2020
RULES ARE RULES! @usopen | #USOpen #Djokovic
— Nicolas Kiefer (@Nicolas_Kiefer) September 6, 2020
लेकिन इससे पहले भी गुस्से में गेंद पर मारने के लिये खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया था। कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 2017 में ब्रिटेन के खिलाफ अपना डेविस कप मैच गंवाना पड़ा था। उन्होंने गलती से चेयर अंपायर के चेहरे पर गेंद मार दी थी. विंबलडन 1995 में टिम हेनमेन ने युगल मैच के दौरान ‘बॉल गर्ल' के सिर पर गेंद मार दी थी और उन्हें मैच गंवाना पड़ा था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)HOLY CRAP. Djokovic defaulted after he inadvertently hits a ball and strikes a line judge in the neck. She had to leave. pic.twitter.com/BECdydrKFw
— Mark Armstrong (@ArmstrongABC11) September 6, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं