US Open 2018: नोवाक जोकोविच तीसरी बार चैंपियन, सैम्‍प्रास के रिकॉर्ड को बराबर किया

US Open 2018: नोवाक जोकोविच तीसरी बार चैंपियन, सैम्‍प्रास के रिकॉर्ड को बराबर किया

नोवाक जोकोविच वर्ष 2011 और 2015 में यूएस ओपन चैंपियन रह चुके हैं

खास बातें

  • 6-3, 7-6, 6-3 से जीता फाइनल मैच
  • जोकोविच 2011 और 2015 भी रहे हैं यहां चैंपियन
  • पीट सैम्‍प्रास के 14 ग्रैंडस्‍लैम के रिकॉर्ड की बराबरी की
न्‍यूयॉर्क:

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने तीसरी बार प्रतिष्ठित यूएस ओपन टेनिस खिताब जीत लिया है. रविवार देर रात खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्‍होंने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को सीधे सेटों में 6-3, 7-6, 6-3 से पराजित किया. जोकोविच आठवीं बार यूएस ओपन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे थे और वे वर्ष 2011 और 2015 में यहां चैंपियन रह चुके हैं. वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्‍लैम में इस खिताबी जीत के साथ ही जोकोविच ने अमेरिका के पूर्व महान खिलाड़ी पीट सैम्‍प्रास की बराबरी कर ली है जिन्होंने 14 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते थे. रोजर फेडरर (20 खिताब) और राफेल नडाल (17) इस मामले में जोकोविच से आगे हैं.

US OPEN 2018: स्‍टार खिलाड़ी रोजर फेडरर टूर्नामेंट से बाहर, जानें किस खिलाड़ी ने दी मात..

सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच के ग्रैंड स्लैम खिताब
ऑस्ट्रेलियन ओपन: (2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016)
फ्रेंच ओपन: (2016)
विंबलडन: (2011, 2014, 2015, 2018)
यूएस ओपन: (2011, 2015, 2018)


वीडियो: ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में रोजर फेडरर की बादशाहत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जोकोविच का यह इस साल का दूसरा ग्रैड स्लैम खिताब था, इससे पहले उन्‍होंने विंबलडन में भी खिताब जीता था. अपेक्षा के विपरीत यूएस ओपन का फाइनल मुकाबला एकदम एकतरफा रहा और जोकोविच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्जेंटीना के डेल पोत्रो को कोई मौका नहीं दिया. फाइनल में जोकोविच ने पहले सेट से ही लय हासिल कर ली और पोत्रो को कोई अवसर नहीं दिया. दूसरा सेट जरूर अर्जेंटीनी खिलाड़ी पोत्रो टाईब्रेक तक ले जाने में सफल रहे लेकिन इसके बावजूद वे सर्बियाई खिलाड़ी को इस सेट में जीत से नहीं रोक पाए. निर्णायक यानी तीसरा सेट 6-3 से जीतकर जोकाविच ने मैच और खिताब अपने नाम कर लिया. (इनपुट: एजेंसी)