नोवाक जोकोविच ने चैलेंज पूरा करने के लिए वाइफ संग कुछ इस अंदाज में खेला टेनिस, देखें दिलचस्प Video

दुनिया के नंबर टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और उनकी वाइफ जेलेना जोकोविक ने खाली समय की बोरियत को मिटाने के लिए एक दूसरे के साथ टेनिस खेलते हुए नजर आए.

नोवाक जोकोविच ने चैलेंज पूरा करने के लिए वाइफ संग कुछ इस अंदाज में खेला टेनिस, देखें दिलचस्प Video

नोवाक जोकोविच ने वाइफ संग खेला टेनिस

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पूरी दुनिया में खेल गतिविधियों को रोक दिया गया है. ऐसे में सभी खिलाड़ी परिवार के साथ घर में क्वालिटी समय तो बिता ही रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहकर अपने खाली समय की बोरियत को मिटा रहे हैं. बता दें कि हाल ही में दुनिया के नंबर टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और उनकी वाइफ येलेना जोकोविच ने खाली समय की बोरियत को मिटाने के लिए एक दूसरे के साथ टेनिस खेलते हुए नजर आए. दरअसल जोकोविच को वाइफ के साथ टेनिस खेलने का चैलेंज मिला था, जिसको पूरा करने के लिए दोनों ने आपस में टेनिस खेला. नोवाक को दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने 100 वॉली करने का चैलेंज दिया था. इस चैलेंज को पूरा करने के बाद जोकोविच ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘100 वॉली चैलेंज येलेना के लिए आसान था, चैलेंज देने लिए किम और एंडी मरे का शुक्रिया'.

सोशल मीडिया पर जोकोविच और उनकी वाइफ का टेनिस खेलते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जोकोविच की वाइफ भी बराबरी का टक्कर देते हुई नजर आ रहीं हैं. यही कारण है कि जब गेम ज्यादा समय तक जाता है, तो जोकोविच जानबूझकर एक गलत शॉट मारते हैं और गेम खत्म हो जाता है.


बता दें कि गेम के बाद में नोवाक जोकोविच उन सभी लोगों को धन्यवाद भी करते हैं जिन्होंने उन्हें और उनकी वाइफ को टेनिस खेलने का चैलेंज दिया. जोकोविच वीडियो में मजाकिया तौर पर यह भी कहते हैं कि यदि आपके पास और भी चैलेंज हैं तो जरूर बताएं क्योंकि अभी हमारे पास काफी समय है. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

गौरतलब है कि COVID-19 के कहर के कारण विंबलडन (Wimbledon) को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है. 17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और उनकी वाइफ जेलेना जोकोविक ने कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़ाई में योगदान देने का फैसला करते हुए अपने देश सर्बिया को एक बड़ी रकम दान में देने का फैसला किया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जोकोविच ने मेडिकल उपकरणों की खरीद के लिए 10 लाख यूरो दान में देने की घोषणा की है. भारतीय रुपयों में यह रकम करीब 8 करोड़ और 38 लाख रुपये बैठती है.