नोवाक जोकोविच ने चैलेंज पूरा करने के लिए वाइफ संग कुछ इस अंदाज में खेला टेनिस, देखें दिलचस्प Video
दुनिया के नंबर टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और उनकी वाइफ जेलेना जोकोविक ने खाली समय की बोरियत को मिटाने के लिए एक दूसरे के साथ टेनिस खेलते हुए नजर आए.
- Written by Vishal Kumar
- Updated: April 26, 2020 05:59 PM IST

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पूरी दुनिया में खेल गतिविधियों को रोक दिया गया है. ऐसे में सभी खिलाड़ी परिवार के साथ घर में क्वालिटी समय तो बिता ही रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहकर अपने खाली समय की बोरियत को मिटा रहे हैं. बता दें कि हाल ही में दुनिया के नंबर टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और उनकी वाइफ येलेना जोकोविच ने खाली समय की बोरियत को मिटाने के लिए एक दूसरे के साथ टेनिस खेलते हुए नजर आए. दरअसल जोकोविच को वाइफ के साथ टेनिस खेलने का चैलेंज मिला था, जिसको पूरा करने के लिए दोनों ने आपस में टेनिस खेला. नोवाक को दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने 100 वॉली करने का चैलेंज दिया था. इस चैलेंज को पूरा करने के बाद जोकोविच ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘100 वॉली चैलेंज येलेना के लिए आसान था, चैलेंज देने लिए किम और एंडी मरे का शुक्रिया'.
Idemooo the volley challenge was too easy for @jelenadjokovic haha bravoo . Thanks for the fun nomination Kim and @andymurray!
— Novak Djokovic (@DjokerNole) April 10, 2020
Keep the challenges coming #100volleychallenge #tennisathome #stayhome #teamdjokovic #nolefam pic.twitter.com/tffUO9OOCs
सोशल मीडिया पर जोकोविच और उनकी वाइफ का टेनिस खेलते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जोकोविच की वाइफ भी बराबरी का टक्कर देते हुई नजर आ रहीं हैं. यही कारण है कि जब गेम ज्यादा समय तक जाता है, तो जोकोविच जानबूझकर एक गलत शॉट मारते हैं और गेम खत्म हो जाता है.
Promoted
बता दें कि गेम के बाद में नोवाक जोकोविच उन सभी लोगों को धन्यवाद भी करते हैं जिन्होंने उन्हें और उनकी वाइफ को टेनिस खेलने का चैलेंज दिया. जोकोविच वीडियो में मजाकिया तौर पर यह भी कहते हैं कि यदि आपके पास और भी चैलेंज हैं तो जरूर बताएं क्योंकि अभी हमारे पास काफी समय है.
गौरतलब है कि COVID-19 के कहर के कारण विंबलडन (Wimbledon) को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है. 17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और उनकी वाइफ जेलेना जोकोविक ने कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़ाई में योगदान देने का फैसला करते हुए अपने देश सर्बिया को एक बड़ी रकम दान में देने का फैसला किया है.
जोकोविच ने मेडिकल उपकरणों की खरीद के लिए 10 लाख यूरो दान में देने की घोषणा की है. भारतीय रुपयों में यह रकम करीब 8 करोड़ और 38 लाख रुपये बैठती है.