Tennis: नोवाक जोकोविच और नाओमी ओसाका को यूएस ओपन में शीर्ष वरीयता

Tennis: नोवाक जोकोविच और नाओमी ओसाका को यूएस ओपन में शीर्ष वरीयता

नोवाक जोकोविच यूएस ओपन में तीन बार चैंपियन रह चुके हैं

खास बातें

  • 17वें ग्रैंडस्‍लैम पर टिकी हैं जोकोविच की निगाहें
  • पुरुष वर्ग में नडाल को दूसरी, फेडरर को तीसरी वरीयता
  • महिलाओं में बार्टी को दूसरी और हालेप को चौथी वरीयता मिली
न्यूयॉर्क:

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैम्पियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और जापान की नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) को बुधवार से शुरू हो रही अमेरिकी ओपन टेनिस चैंपियनशिप (US Open) में शीर्ष वरीयता दी गई है. जोकोविच की नजरें अपने 17वें ग्रैंडस्लैम एकल खिताब पर होंगी. वे तीन बार यूएस ओपन में चैंपियन भी रहे हैं. सर्बिया का यह खिलाड़ी इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहा है. जोकोविच ने पिछले पांच ग्रैंडस्‍लैम में से चार में विजेता बनने का गौरव हासिल किया है. महिला वर्ग के एकल मुकाबलों में पिछले वर्ष फाइनल में पहुंचीं अमेरिका की सेरेना विलियम्‍स को आठवीं वरीयता से ही संतोष करना पड़ा है.

दानिल मेदवेदेव और मेडिसन कीज ने जीता सिनसिनाटी मास्टर्स ओपन का खिताब

पुरुष वर्ग में स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) को दूसरी वरीयता दी गई है जबकि पूर्व नंबर एक खिलाड़ी, स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (Roger Federer) को तीसरी वरीयता मिली है. रोजर फेडरर इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने में सफल रहते हैं तो यह उनका 21वें ग्रैंडस्लैम होगा.ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को चौथी और रूस के दानिल मेदवेदेव को पुरुष वर्ग में पांचवी वरीयता मिली है जबकि जर्मनी के अलेक्‍जेंडर जवेरेव छठे क्रम पर हैं.


महिला और पुरुष एकल वर्ग के ड्रॉ गुरुवार को निकाले गए. महिला वर्ग में ओसाका को शीर्ष और सेरेना विलियम्स को आठवीं वरीयता मिली है. ओसाका ने सेरेना को हराकर पिछले साल खिताब जीता था. ऑस्ट्रेलिया की एशले बार्टी को दूसरी और रोमानिया की सिमोना हालेप को चौथी वरीयता हासिल हुई है. पिछले वर्ष फाइनल में पहुंचीं अमेरिकी की सेरेना विलियम्‍स को टूर्नामेंट में आठवीं वरीयता प्रदान की गई है. सेरेना यहां विजेता बनीं तो 24  ग्रैंडस्‍लैम जीतने के मारग्रेट कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी. वर्ष 2016 की चैंपियन एंजेलिक क्रेबर को 14वीं वरीयता दी गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: सेरेना ने वीनस को हराकर जीता 23वां ग्रैंडस्‍लैम



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)