Tennis: शंघाई मास्टर्स के पहले दौर में हारने के बाद अंपायर पर भड़के निक किर्गियोस

Tennis: शंघाई मास्टर्स के पहले दौर में हारने के बाद अंपायर पर भड़के निक किर्गियोस

ब्रेडली क्‍लाहन ने निक किर्गियोस को 4-6, 6-4, 6-3 से हराया (फाइल फोटो)

खास बातें

  • अमेरिका के ब्रेडली क्लाहन ने हराया
  • मैच अंपायर से बहस में उलझे किर्गियोस
  • इस कारण लगा 10 हजार डॉलर का जुर्माना
शंघाई (चीन):

ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस ने शंघाई मास्टर्स टूर्नामेंट के पहले दौर में मिली हार के बाद मैच अंपायर पर जमकर गुस्‍सा उतारा. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में किर्गियोस को अमेरिका के क्वालीफायर ब्रेडली क्लाहन ने तीन सेट तक चले मुकाबले में हराया. ब्रेडली से पहले दौर में 4-6, 6-4, 6-3 से हार मिलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुए किर्गियोस को मैच अंपायर और फ्रांस के निवासी डेमिन डुमुसोइस से बहस करते देखा गया.

निक किर्गियोस पर लगा फ्रेंच ओपन इतिहास का सबसे बड़ा जुर्माना

इस मैच के दूसरे सेट के दौरान अंपायर ने किर्गियोस को कहा कि उनका एक प्वाइंड काफी बॉर्डरलाइन था, जिससे लगता है कि इसमें अधिक प्रयास नहीं किया गया. इसकी प्रतिक्रिया में किर्गियोस ने कहा, "मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता और तुम्हें कोई अधिकार नहीं है यह कहने का कि यह बेहद खराब शॉट था."


वीडियो: ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में रोजर फेडरर की बादशाहत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

किर्गियोस ने थोड़ी देर बाद एक शॉट मारकर कहा कि क्या यह बॉर्डरलाइन था? किर्गियोस पर इस घटना के कारण 10,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. (इनपुट: एजेंसी)



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)