US Open 2019: कोलंबियाई जोड़ी जुआन काबल और रोबर्ट फारह ने जीता युगल वर्ग का खिताब

US Open 2019: कोलंबियाई जोड़ी जुआन काबल और रोबर्ट फारह ने जीता युगल वर्ग का खिताब

कोलंबियाई जोड़ी ओपन एरा में अमेरिका ओपन का खिताब जीतने वाली दक्षिण अमेरिका की पहली जोड़ी है

खास बातें

  • काबल-फारह ने फाइनल में स्पेन और अर्जेंटीना की जोड़ी को दी मात
  • आर्थर ऐश स्टेडियम में 90 मिनट से भी अधिक चला मुकाबला
  • कोलंबियाई जोड़ी ने जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 7-5 से दर्ज की जीत
न्यूयॉर्क:

कोलंबिया की टॉप सीड जुआन सिबेस्टियन काबल (Juan Sebastian Cabal) और रोबर्ट फाराह (Robert Farah) को जोड़ी ने यहां जारी साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के परुष युगल वर्ग का खिताब जीत लिया है. काबल-फारह ने शुक्रवार को एक कड़े फाइनल मैच में स्पेन के मार्सेल ग्रानोलर्स (Marcel Granollers) और अर्जेटीना के होरासियो जेबालोस (Horacio Zeballos) की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 7-5 से हराया. दोनों जोड़ियों के बीच यह मैच शुक्रवार को यहां आर्थर ऐश स्टेडियम में 90 मिनट से भी अधिक चला. 

US Open 2019: राफेल नडाल ने फाइनल में बनाई जगह, इटली के खिलाड़ी को दी मात

काबल-फारह ने इस साल जुलाई में विंबलडन में भी युगल वर्ग का खिताब अपने नाम किया था. वह विंबलडन जीतने वाली अपने देश की पहली और 2003 के बाद एक ही सीजन में विंबलडन और अमेरिका ओपन का खिताब जीतने वाली तीसरी जोड़ी है. कोलंबियाई जोड़ी ओपन एरा में अमेरिका ओपन का खिताब जीतने वाली दक्षिण अमेरिका की पहली जोड़ी भी है. 


US Open: सेरेना विलियम्स 24वें ग्रैंडस्लैम से एक जीत दूर, जीतीं तो माग्ररेट कोर्ट के रिकॉर्ड की करेंगी बराबरी..

काबल-फारह ने मैच के दौरान कुल 32 विनर दोगे और केवल आठ अनफोसर्ड एरर किए जबकि ग्रानोलर्स और जेबालोस की जोड़ी ने 23 विनर मारे और आठ ही अनफोसर्ड एरर किए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: सेरेना विलियम्स ने जीता 23वां ग्रैंडस्लैम



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)