टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा बोलीं, इस कारण 'डिलीवरी' को लेकर बिल्‍कुल डरी हुई नहीं हूं

टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा बोलीं, इस कारण 'डिलीवरी' को लेकर बिल्‍कुल डरी हुई नहीं हूं

2009 में सानिया का पाकिस्‍तान के शोएब मलिक के साथ विवाह मीडिया की सुर्खियों में रहा था

खास बातें

  • कहा, मेरी डॉक्‍टर मुझे शांत रहने में करती हैं मदद
  • हैदराबाद में बच्‍चे को जन्‍म देंगी सानिया मिर्जा
  • कहा, भारत-पाक एकता के लिए नहीं की शोएब से शादी

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को महिला टेनिस में भारत को पहचान देने का श्रेय जाता है. वर्ष 2009 में सानिया (Sania Mirza) का पाकिस्‍तान के क्रिकेट स्‍टार शोएब मलिक के साथ विवाह मीडिया की सुर्खियों में रहा. करीब 9 वर्ष के खुशहाल वैवाहिक जीवन के बाद सानिया और शोएब अब अपने पहले बच्‍चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सानिया संभवत: अक्‍टूबर माह में अपनी पहली संतान को जन्‍म देंगी. टेनिसमें भारत को कई मेडल और खुशियां दे चुकीं सानिया ने हाल ही में एक इंटरव्‍यू में अपने टेनिस करियर, प्रेग्‍नेंसी और अपने शौहर शोएब मलिक के जुड़े सवालों पर बातचीत की. अखबार हिंदुस्‍तान टाइम्‍स से बातचीत में उन्‍होंने कहा, 'मेरी तुलना में शोएब (Shoaib Malik) पिछले कुछ सालों से इसके (पेरेंटशिप) के लिए तैयार थे, लेकिन उन्‍होंने मुझसे कभी इस बारे में नहीं कहा.' सानिया ने कहा कि अब समय आ गया है. इसी कारण मैं इंसान के तौर पर शोएब का बेहद सम्‍मान करती हूं.

टेनिस खेलना शुरू किया तो चाचा-चाची बोले थे 'काली हो जाएगी, कोई शादी नहीं करेगा' : सानिया

सानिया ने कहा कि कई लोग मानते हैं कि हम दो देश को एकजुट करने के लिए शादी के बंधन में बंधे, लेकिन यह सच नहीं है. यह कोई महत्वपूर्ण घटना नहीं थी. हम दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला किया और विवाह बंधन में बंध गए. सानिया ने बताया कि उन्हें पाकिस्तान में भी भरपूर प्यार मिलता है. उन्होंने कहा, 'मैं अपने ससुराल वालों से मिलने साल में एक बार पाकिस्‍तान जरूर जाती हूं वहां मुझे सब भाभी बोलते हैं और मुझे काफी प्यार मिलता है. यही बात शोएब के साथ है. वे जब भी भारत आते हैं, उन्‍हें भी इस मुल्‍क में सम्‍मान और प्‍यार हासिल होता है.'


सानिया ने बेबी बंप के साथ खेला टेनिस, Video शेयर कर बोलीं दिल को छू लेने वाली बात

वीडियो: तेलंगाना में टूरिज़्म को बढ़ावा देने पहुंची सानिया मिर्जा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सानिया से जब यह पूछा गया कि क्‍या वे अपनी डिलीवरी को लेकर कुछ डरी हुई हैं तो उन्‍होंने तुरंत जवाब दिया, 'मैं डरे होने के बजाय ज्‍यादा उत्‍सुक हूं. इसका कारण यह है कि मेरे पास अच्‍छा डॉक्‍टर है. वे टेम्‍परामेंट के मामले में मेरी ही तरह हैं. यदि मैं व्‍याकुल होती हूं तो वे मुझे शांत रहने में मदद करती हैं. यही कारण है कि मैंने यहां हैदराबाद में अपनी संतान को जन्‍म देने का फैसला किया है. ' बच्चे पर पाकिस्तानी या भारतीय होने के लगने वाले टैग पर उन्होंने कहा, 'सेलेब्रिटी होने के नाते हमें इस सवाल का सामना करना ही होगा. मैं अपने देश, परिवार के लिए टेनिस खेलती हूं, ऐसा ही मेरे शौहर शोएब के साथ भी है. वे पाकिस्‍तान के लिए क्रिकेट खेलते हैं. हम इस तरह के टैग को लेकर परेशान नहीं हैं. मीडिया के लिए यह अच्छी हेडलाइन हो सकती है, लेकिन घर पर हम इस बारे में बात नहीं करते.'