आशा है कि उच्चतम स्तर पर मेरी प्रतिस्पर्धा 'युवा माताओं के लिए प्रेरणा बन सकेगी': सानिया मिर्जा ने NDTV से कहा

भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) अपना जलवा एक बार फिर विंबलडन (Wimbledon) में दिखाने वाले ही. विंबलडन में सानिया महिला युगल ड्रॉ में बेथानी-माटेक सैंड्स के साथ जोड़ी बनाकर अपनी किस्मत आजमाती हुईं दिखाई देने वालीं हैं

आशा है कि उच्चतम स्तर पर मेरी प्रतिस्पर्धा 'युवा माताओं के लिए प्रेरणा बन सकेगी': सानिया मिर्जा ने NDTV से कहा

युवा माताओं के लिए प्रेरणा बनना है': सानिया मिर्जा

भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) अपना जलवा एक बार फिर विंबलडन (Wimbledon) में दिखाने वाले ही. विंबलडन में सानिया महिला युगल ड्रॉ में बेथानी-माटेक सैंड्स के साथ जोड़ी बनाकर अपनी किस्मत आजमाती हुईं दिखाई देने वालीं हैं. विंबलडन के बाद सानिया टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Games) में भी नजर आएंगी. यह चौथी बार होगा जब सानिया ओलंपिक में खेलती हुईं दिखेंगे. हालांकि अबतक ओलंपिक में सानिया कोई मेडल नहीं जीत पाईं है लेकिन इस बार अपने परफॉर्मेंस से इस सपने को पूरा करने की भरसक कोशिश करेंगी. सानिया ने विंबलडन और ओलंपिक को लेकर NDTV से बात की, और कहा कि, मां बनने के बाद भी वो ओलंपिक और विंबलडन में उच्चतम स्तर पर मुकाबला कर .युवा महिलाओं और युवा माताओं के लिए एक प्रेरणा बनने की कोशिश करूंगी.  NDTV से बात करते हुए, सानिया मिर्जा ने कहा कि उन्हें तीन ओलंपिक खेलों में भाग लेने का सौभाग्य मिला है और वह चौथे ओलंपिक के लिए उत्सुक हैं.

अपनो चौथे ओलंपिक में खेलने को लेकर सानिया ने कहा, 'अगर किसी ने मुझसे पिछले ओलंपिक में पूछा होता कि क्या मैं दूसरे ओलंपिक में खेलने जा पाउंगी, तो शायद मुझे इस बात पर हंसी आती. तथ्य यह है कि मैं यहां कई कारणों से विशेष हूं, यह मेरा चौथा ओलंपिक है, यह मेरे मां बनने के बाद हो रहा है, सानिया ने कहा कि, 'बच्चा होने के बाद भी खुद को उच्चतम स्तर की प्रतिस्पर्धा करने की स्थिति में डाल रही हूं. इसपर मुझे काफी गर्व है.'

Euro 2020: गोलकीपर ने की अजीबोगरीब गलती, अपनी ही टीम के खिलाफ करवा दिया गोल- Video Viral


भारतीय टेनिस स्टार ने अपने इंटरव्यू में कहा, ' मुझे उम्मीद है कि यह कुछ युवा महिलाओं और युवा माताओं के लिए यह एक प्रेरणा हो सकती है, यह कहना कि अगर आपका बच्चा है तो आप अपने सपने को पूरा नहीं कर सकते हैं, इसे मैं गलत करना चाहती हूं, आपको अपने सपनों को छोड़ना नहीं है, बच्चे के बाद भी आप अपने सपनों का पालन कर सकते हैं.'

सानिया मिर्जा ने नंबर 9 की रैंकिंग के साथ टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. वह अंकिता रैना के साथ जोड़ी बनाएंगी, जो महिला युगल में 95वें स्थान पर हैं.  सानिया ने टोक्यो में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा की और कहा कि, वो सभी श्रेष्ठ है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मिर्जा ने अपनी पार्टनर अंकिता रैना के बारे में कहा कि, 'उनका अनुशासन शायद उनकी सबसे बड़ी ताकत है,  वह हर सुबह उठती हैं और हर दिन अपना 100 प्रतिशत लगाती हैं. वह पिछले कुछ वर्षों में अच्छी रही है, वह दुनिया में 95 वें नंबर पर है और उसे डब्ल्यूटीए इवेंट्स और ग्रैंड स्लैम क्वालीफाइंग के लिए आमंत्रित किया गया है. वह अभी देश की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है.'