
Halle Open: जर्मनी के स्टार टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) को उलटफेर का शिकार हो गए. वर्ल्ड नंबर-5 ज्वेरेव को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में डेविड गोफिन (David Goffin) ने करारी शिकस्त दी. तीन सेटों तक चले मैच में गोफिन ने ज्वेरेव के खिलाफ आसानी से जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ग्रास कोर्ट पर खेले गए मर्सडीज कप के पहले दौर में भी ज्वेरेव (Alexander Zverev) को वर्ल्ड रैकिंग में 170वें स्थान पर काबिज डस्टिन ब्राउन (Dustin Brown) से मात खानी पड़ी थी. उनका हाल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.
Tennis: चोटग्रस्त पेत्रा क्विटोवा विंबलडन से हो सकती है बाहर...
अब हला ओपन (Halle Open) में भी ज्वेरेव को हार का सामना करना पड़ा. डेविड ने ज्वेरेव को 3-6, 6-1, 7-6 (3) से हराया. गोफिन के खिलाफ जर्मन खिलाड़ी की शुरुआत हालांकि दमदार रही, लेकिन वे अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी नहीं रख पाए.
Tennis: मार्लोका ओपन से कोर्ट पर वापसी करेगी पूर्व चैंपियन मारिया शारापोवा
6-3 से पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में गोफिन (David Goffin) ने दमदार ग्राउंडस्ट्रोक्स के दम पर मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा किया. तीसरा सेट टाई-ब्रेकर तक गया, जहां गोफिन ने 7-3 से मैच अपने नाम किया. सेमीफाइनल में गोफिन का सामना मैटियो बेरेटीनी (Matteo Berrettini) से होगा.
Video: कश्मीर में तेजी से बढ़ रहा है फुटबॉल का जुनून
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं