विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2018

FRENCH OPEN: सिमोना हालेप ने जीता महिला सिंगल खिताब, बनी 'ऐसी' केवल दूसरी खिलाड़ी

FRENCH OPEN: सिमोना हालेप ने जीता महिला सिंगल खिताब, बनी 'ऐसी' केवल दूसरी खिलाड़ी
सिमोना हालेप
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ह हालेप का तीसरा फ्रेंच ओपन फाइनल था
इस बार भी पहला सेट गंवा बैठी थीं
इस पल का 14 साल की उम्र से इंतजार कर रही थी-हालेप
नई दिल्ली:

वर्ल्ड नंबर-1 रोमानिया की सिमोना हालेप ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। हालेप ने शनिवार को खेले गए महिला एकल वर्ग के फाइनल में अमरीका की स्लोन स्टीफंस को मात देकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. हालेप ने वर्ल्ड नंबर-10 स्टीफंस को दो घंटे तीन मिनट चले खिताबी मुकाबले में 3-6, 6-4, 6-1 से मात दी. 

यह हालेप का तीसरा फ्रेंच ओपन फाइनल था, जिसमें वह जीत हासिल करने में सफल रहीं. इससे पहले हालेप 2014 और 2017 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई थीं. इस बार भी पहला सेट गंवाने के बाद लग रहा था कि स्टीफंस बाजी मार ले जाएंगी, लेकिन हालेप ने शानदार वापसी करते हुए अपने ग्रैंड स्लैम के सूखे को खत्म किया. वह नंबर-1 रहते हुए फ्रेंच ओपन जीतने वाली चौथी महिला खिलाड़ी हैं.

 यह भी पढ़ें: सानिया मिर्जा की नजरें वापसी पर, लेकिन मंडरा रहा है यह खतरा

हालेप का यह कुल चौथा ग्रैंड स्लैम फाइनल था. उन्होंने इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में भी प्रवेश किया था, लेकिन डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी से हार गईं थीं. वहीं पिछले साल अमरीका ओपन का खिताब अपने नाम कर चुकीं स्टीफंस दूसरे ग्रैंड स्लैम खिताब से चूक गईं. स्टीफंस ने पहले सेट में शानदार खेल दिखाया और 6-3 से जीत कर अपनी दूसरी खिताबी जीत को जिंदा कर दिया.

हालेप ने दूसरे सेट में वापसी की और पहला गेम अपने नाम कर लिया. स्टीफंस ने इसके बाद लगातार दो गेम जीतकर स्कोर 2-1 कर दिया, लेकिन हालेप ने पासा पलटा और वह 5-4 से आगे हो गईं और फिर अगला गेम जीतकर मुकाबले को तीसरे सेट में ले गईं. तीसरा सेट एकतरफा रहा, जहां हालेप ने 5-0 की बढ़त ले ली. स्टीफंस ने इस बीच एक गेम जीता, लेकिन अगला गेम जीतकर हालेप ने खिताब पर कब्जा जमाया.

खिताबी जीत के बाद हालेप ने कहा कि पिछला साल काफी भावुक था. मैं इस पल का 14 साल की उम्र से इंतजार कर रही थी. मैं चाहती थी की फ्रांस में यह पल आए. स्लोन को बधाई. उन्होंने शानदार खेल खेला. मैं भरोसे के साथ कह सकती हूं कि आप कई फाइनल खेलेंगी. हालेप ने कहा कि मैंने दर्शकों की भीड़ में रोमानिया का झंडा देखा था. मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करती हूं.

VIDEO: गुस्ताखी माफ का लुत्फ उठाइए

वह 1978 में वर्जीनिया रुजिकि के बाद ग्रैंड स्लैम जीतने वाली रोमानिया की दूसरी महिला खिलाड़ी हैं। रुजिकि इस समय हालेप की कोच हैं। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: