FRENCH OPEN: खिताबी जीत के साथ ही राफेल नडाल ने की 'इस बड़े कारनामे' की बराबरी

FRENCH OPEN: खिताबी जीत के साथ ही राफेल नडाल ने की 'इस बड़े कारनामे' की बराबरी

अपने 11वें खिताब की ट्रॉफी के साथ राफेल नडाल

खास बातें

  • करियर का यह 11वां फ्रेंच ओपन
  • कुल 17वां ग्रैंडस्लैम टाइटल जीता नडाल ने
  • सीधे सेटों में 6-4, 6-3, 6-2 से जीते नडाल
नई दिल्ली:

लाल बजरी के बादशाह और वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के राफेल नडाल ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराकर साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम, फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल का खिताब जीत लिया है. वर्ष 2005 में 19 साल की उम्र में रौलां गैरों में पहली बार चैंपियन बनने वाले नडाल के करियर का यह 11वां फ्रेंच ओपन और 17 वां ग्रैंड स्लैम खिताब है. टॉप सीड नडाल ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंचे थीम को सीधे सेटों में 6-4, 6-3, 6-2 से मात दी. स्पेनिश खिलाड़ी ने दो घंटे 42 मिनट में यह मुकाबला जीता.

रोलां गैरो पर नडाल ने दूसरी बार थीम को हराया है. उन्होंने पिछले साल सेमीफाइनल में थीम को मात दी थी. नडाल ने अपने करियर में 10 मुकाबलों में से सात बार थीम को पराजित किया है. रौलां गैरों में नडाल 87 मैचों में से केवल दो मैच ही हारे हैं.  32साल के नडाल पुरुष वर्ग में सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के स्विट्जरलैंड रोजर फेडरर से तीन ग्रैंड स्लैम पीछे हैं. फेडरर ने अब तक 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. वहीं दूसरी तरफ थीम एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने क्ले कोर्ट पर नडाल को हराया था. थीम ने मई 2017 और पिछले महीने मेड्रिड ओपन में नडाल को मात दी थी लेकिन इस बार वह नडाल की चुनौती से पार नहीं पा सके. 

यह भी पढ़ें: FRENCH OPEN: सिमोना हालेप ने जीता महिला सिंगल खिताब, बनी 'ऐसी' केवल दूसरी खिलाड़ी


नडाल ने इस खिताबी जीत के बाद कहा कि मैं डोमिनिक और उनकी टीम को शाबाशी देना चाहता हूं. आपके साथ खेलना सम्मान की बात है. आप एक महान खिलाड़ी हैं. ऐसे ही प्रदर्शन करते रहिए. मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि इस खिताबी जीत के लिए मैं अपनी टीम और परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद देना चाहता हूं. सभी ने प्रत्येक दिन मेरी मदद की. आपके बिना यह असंभव था. हमने पिछले साल कुछ मुश्किल समय बिताए, इसलिए फिर से यह खिताब जीतना एक सपना था.
VIDEO: नडाल ने अपने शानदार खेल से स्पेन को विश्व डेविस ग्रुप में प्रवेश कराया.नडाल इतिहास में दूसरे ऐसे टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट को 11 बार अपने नाम किया है. इससे पहले, यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मारग्रेट कोर्ट के नाम था जिन्होंने 1960 से 1973 के बीच 11 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com