
स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने वीरवार को जारी साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. क्ले कोर्ट के बादशाह नडाल ने तीन घंटे 42 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के डिएगो श्रवाट्जमैन को मात दी. 16 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने 10 बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया है. सेमीफाइनल में नडाल का मुकाबला अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो और क्रोएशिया के मारिन सिलिक के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. यह मैच भी बुधवार को ही होना था लेकिन बारिश के कारण अधूरा रह गया.
235th Grand Slam match win for @RafaelNadal!
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 7, 2018
The 10-time champion recovers from a set down to reach the semifinals 4-6 6-3 6-3 6-2 over Schwartzman.#RG18 pic.twitter.com/Nr8ZvwkPCI
क्वार्टर फाइनल मुकाबला वीरवार को शुरू हुआ था और पहले सेट को श्रवाट्जमैन ने 6-4 से अपने नाम किया. दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ी 3-3 की बराबरी पर थे तभी बारिश ने खलल डाला और मैच रोकना पड़ा. वीरवार को दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे सेट के स्कोर 3-3 से आगे खेलना शुरू किया और नडाल ने शानदार शुरुआत करते हुए सेट को 6-3 से जीत लिया. तीसरे सेट में भी श्रवाट्जमैन क्ले कोर्ट के बादशाह को कड़ी टक्कर नहीं दे पाए. शीर्ष वरीय नडाल ने यह सेट 6-2 से अपने नाम किया.
What a match.
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 7, 2018
Thanks for the entertainment @dieschwartzman & @RafaelNadal.#RG18 pic.twitter.com/RjmYpaINq4
यह भी पढे़ं: FRENCH OPEN: रोहन बोपन्ना का अभियान खत्म, मारिया शारापोवा और नोवाक जोकोविच का सफर भी हुआ खत्म
स्पेनिश खिलाड़ी के लिए चौथे सेट की शुरुआत भी शानदार रही. उन्होंने 5-1 की बढ़त बना ली, लेकिन अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और अगला गेम अपने नाम किया. हालांकि, वह नडाल को 6-2 से चौथे सेट पर कब्जा करने से नहीं रोक पाए.
Après une belle bataille en quatre sets face à l'Argentin Diego Schwartzman, l'Espagnol @RafaelNadal passe en 1/2 finale de ce #RG18 ! pic.twitter.com/m6w9CqxKFr
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 7, 2018
VIDEO: नडाल के इस बैकहैंड शॉट का आनंद उठाइए.
On a mission.
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 7, 2018
Rafa comes out firing to take a two sets to one lead over Schwartzman.#RG18 pic.twitter.com/3Fhy5riqfa
बहरहाल, राफेल नडाल की जीत का प्रभाव यह रहा कि वह 27वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं