विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2019

FRENCH OPEN: अपने-अपने वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच और एशली बार्टी

FRENCH OPEN: अपने-अपने वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच और एशली बार्टी
FRENCH OPEN 2019: वर्ल्ड नंबर वन सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच
पेरिस:

वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन 2019 (FRENCH OPEN 2019) के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जर्मनी के एक्लेजेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) को हराया. तीन सेट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पाचवीं सीड ज्वेरेव को जोकोविच ने 7-5, 6-2, 6-2 से पराजित किया. अब सेमीफाइनल में जोकोविच का सामना ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम (Dominic Thiem) से होगा.

FRENCH OPEN: जर्मनी के ज्यां लेनार्ड स्ट्रफ को हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंचे जोकोविच

सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच (Novak Djokovic) यदि यह टूर्नामेंट जीत जाते हैं तो वह दो बार एक साथ चारों ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाला दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. मैच जीतने के बाद जोकोविच ने कहा, 'मैं अपने करियर में जितना लंबा खेलूंगा या जितना आगे जाऊंगा, इतिहास बनाने का विश्वास उतना ही बढ़ेगा.' उन्होंने कहा, 'मैं समझता हूं कि इतिहास बनाने का सबसे अच्छा तरीका ग्रैंड स्लैम जीतना, बड़े टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ देना है और जब तक हो सके नंबर-1 पायदन पर बने रहना है.'

FRENCH OPEN: क्वार्टरफाइनल में रोजर फेडरर की भिड़ंत स्टैन वावरिंका के साथ

जाकोविच के अगले प्रतिद्वंद्वी थीम ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में 10वीं सीड कारेन खाचानोव हराया. तीन सेटों तक चले मैच में थीम ने खाचानोव को 6-2, 6-4, 6-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई.

FRENCH OPEN 2019: रोमानिया की सिमोना हालेप और नोवाक जोकोविच चौथे दौर में पहुंचे 

इसके साथ ही महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की टेनिस स्टार खिलाड़ी की एशली बार्टी भी सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है. सेमीफाइनल में बार्टी का मुकाबला 17 साल की अमांडा अनिसिमोवा से होगा. रूसी खिलाड़ी अनिसिमोवा ने क्वार्टर फाइनल में सिमोना हालेप को हराया. वहीं बार्टी क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की मेडिसन कीज को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची. बार्टी ने कीज को 6-3, 7-5 से हराया. (इनपुटः IANS)

Video: सेरेना विलियम्स ने बहन वीनस को हराकर जीता 23वां ग्रैंडस्लैम, रचा इतिहास

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: