
FRENCH OPEN 2019: लाल बजरी के बादशाह कहे जाने वाले स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन (French Open 2019) के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है. वर्ल्ड नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी नडाल ने वर्ल्ड नंबर-29 बेल्जियम के डेविड गोफिन (David Goffin) को चार सेटों तक चले मुकाबले में मात दी. अपने 12वें फ्रेंच ओपन खिताब के लिए मेहनत कर रहे नडाल ने गोफिन को 6-1, 6-3, 6-4, 6-3 से परास्त किया. यह मैच दो घंटे 49 मिनट तक चला. नडाल ने इस मैच में पांच ऐस लगाए. उनके विपक्षी ने तीन ऐस मारे.
FRENCH OPEN 2019: नोवाक जोकोविच और सेरेना विलियम्स अपने-अपने वर्गों के तीसरे दौर में
नडाल ने पांच डबल फॉल्ट लगाए तो गोफिन ने सिर्फ एक. नडाल के हिस्से 38 विनर्स आए जबकि गोफिन ने 33 विनर्स मारे. मैच जीतने के बाद नडाल के प्रशंसकों ने अपने खिलाड़ी को जीत की बधाई. एक प्रशंसक ने ट्वीट किया- यह नडाल का समय है.
It's Rafa Time! ???????? Vamos! #Nadal vs #Goffin #RolandGarros pic.twitter.com/lNvzY0gsFz
— Sylvana Van Dien (@Sylvana0902) May 31, 2019
VIDEO: कुछ समय पहले भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने एनडीटीवी से बात की थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं