
फेड कप (Fed Cup) टेनिस विश्व ग्रुप में भारत के क्वालीफाई करने की महत्वाकांक्षा को कजाखस्तान ने शुक्रवार को 3-0 से हराकर खत्म कर दिया. पूल ए के इस मुकाबले में अंकिता रैना (Ankita Raina) और करमन कौर थांडी (Karman kaur thandi) अपने- अपने एकल मैच सीधे सेट में आसानी से गंवा बैठीं, मैच से पहले ही माना जा रहा था कि अपने से ऊची रैंकिंग वाली टीम के सामने भारत को बड़ी चुनौती मिलेगी. करमन को एक घंटे 22 मिनट तक चले मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी जरिना डियाज ने 6-3, 6-2 से आसानी से शिकस्त दी.
INDIA LOSE TO KAZAKHSTAN IN FED CUP
— Indian Tennis Daily (@IndiantennisFan) February 8, 2019
The Indian Fed Cup team went down to a much stronger Kazakhstan. Ankita lost to 43 ranked Putinsteva, while Karman lost to 96th ranked Diyas.
As a result, India stay in Asia Oceania Group 1 pic.twitter.com/eoTJIiLZBU
विश्व में 96वीं रैंकिंग की खिलाड़ी के खिलाफ करमन को आठ बार ब्रेक अंक हासिल करने मौका मिला लेकिन वह सिर्फ दो को ही अपने पक्ष में कर पायीं. भारत को इसके बाद वीरवार की तरह आज भी अंकिता से जीत की उम्मीद थी लेकिन विश्व रैंकिंग में 43वें स्थान पर काबिज युलिया पुटिनत्सेवा ने उन्हें एक घंटे से कम समय तक चले मैच में 6-1, 7-6 से शिकस्त दी.
यह भी पढ़ें: भारत ने 2022 में महिला और पुरुष हॉकी वर्ल्डकप की मेजबानी का दावा पेश किया
अंकिता ने पिछले साल भारत में इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था. जहां अपने अजेय अभियान के दौरान उन्होंने यूलिया और चीन की उच्च रैंकिंग की खिलाड़ियों को हराया था. युगल मुकाबले में रिया भाटिया और प्रार्थना थोंबारे की भारतीय जोड़ी को ऐना दानिलिना और गालिना वोस्कोबोएवा ने 55 मिनट तक चले एकतरफा मुकाबले में 6-1, 6-1 से पराजित किया.
VIDEO: जब वीनस विलियम्स ने सेरेना बड़ी बहन वीनस को हराकर 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था.
भारतीय टीम अब एशिया ओसियाना ग्रुप एक में बनी रहेगी. शनिवार को टीम को कोरिया के खिलाफ खेलना है लेकिन इस मैच के नतीजे का असर उनकी स्थिति पर नहीं पड़ेगा.