DAVIS CUP: कुछ ऐसे भारत ने पाकिस्तान को डेविस कप में बुरी तरह से रौंद डाला

DAVIS CUP: कुछ ऐसे  भारत ने पाकिस्तान को डेविस कप में बुरी तरह से रौंद डाला

सुमित नागल की फाइल फोटो

नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान):

रामकुमार रामनाथन और सुमित नागल ने शुक्रवार को अपने-अपने मुकाबले जीत डेविस कप के एशिया-ओसनिया ग्रुप के पहले राउंड में भारत को पाकिस्तान पर 2-0 की बढ़त दिला दी है. रामकुमार ने 42 मिनट तक चले मैच में 17 साल के मोहम्मद शोएब को 6-0, 6-0 से आसान मात दी. वहीं सुमित ने हुफैजा मोहम्मद रहमान को 6-0, 6-2 से हरा भारत को बढ़त दिला दी.

यह भी पढ़ें:  Leander Paes सहित अन्य शीर्ष खिलाड़ियों की भारतीय टीम में वापसी

मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को भारतीय टीम में लौटे लिएंडर पेस और जीवन नेदुनचेझियान की जोड़ी हुफैज और शोएब से मुकाबला करेगी. पाकिस्तान के कई अहम और बड़े खिलाड़ी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं क्योंकि वह भारत के मैच स्थल को पाकिस्तान से बाहर ले जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें:  मैं 38 साल की उम्र में भी खुद को बेहतर करने की कोशिश कर रहा हूं, रोजर फेडरर ने कहा

यह मुकाबला सिंतबर में इस्लामाबाद में होना था लेकिन दोनों देशों के बीच खराब कूटनीतिक सम्बंधों को देखते हुए भारत ने मैच स्थल को बदलने की मांग की थी.

VIDEO: कुछ समय पहले एनडीटीवी ने पीवी सिंधु ने खास बात की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह मुकाबले का विजेता विश्व ग्रुप क्वालीफायर के लिए क्रोएशिया जाएगा जो छह से सात मार्च के बीच खेला जाएगा