DAVIS CUP: लिएंडर पेस और जीवन नेदुनचेझियान की जोड़ी जीती, भारत ने पाकिस्तान पर ली 3-0 की बढ़त
Davis Cup: इससे पहले, शुक्रवार को रामकुमार रामनाथन और सुमित नागल ने अपने-अपने मुकाबले जीत भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी थी.
- Reported by IANS, Edited by Manish Sharma
- Updated: November 30, 2019 02:50 PM IST

भारत ने यहां के नेशनल टेनिस सेंटर में जारी डेविस कप (Davis Cup) के एशिया-ओसेनिया के पहले राउंड में पाकिस्तान पर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत ने शुक्रवार को मुकाबलों के पहले दिन अपने दोनों एकल मुकाबले जीते थे और फिर शनिवार को भारत ने युगल मुकाबला जीतकर एक लिहाज से यह मैच जीत लिया है. भारत के लिए शनिवार को जीवन नेदुनचेझियान और लिएंडर पेस ने युगल मुकाबले में अब्दुल रहमान और शोएब मोहम्मद की जोड़ी को 6-1, 6-3 से हराया. यह मैच 53 मिनट चला.
Davis Cup: Paes betters own record as India take unassailable 3-0 lead over Pakistan https://t.co/i8rHNlTW42 pic.twitter.com/yiYYmdKmJg
— Times of News (@TimesofNewsHUB) November 30, 2019
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे भारत ने पाकिस्तान को डेविस कप में बुरी तरह से रौंद डाला
इससे पहले, शुक्रवार को रामकुमार रामनाथन और सुमित नागल ने अपने-अपने मुकाबले जीत भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी थी. रामकुमार ने 42 मिनट तक चले मैच में 17 साल के मोहम्मद शोएब को 6-0, 6-0 से आसान मात दी थी. वहीं सुमित ने हुफैजा मोहम्मद रहमान को 6-0, 6-2 से हरा भारत को बढ़त दिलाई थी.
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे राफेल नडाल ने स्पेन को डेविस कप की खिताबी जीत से नवाजा
यह मुकाबला सिंतबर में इस्लामाबाद में होना था लेकिन दोनों देशों के बीच खराब कूटनीतिक सम्बंधों को देखते हुए भारत ने मैच स्थल को बदलने की मांग की थी.
Promoted
VIDEO: कुछ दिन पहले ही एनडीटीवी ने पीवी सिंधु से खास बात की थी.
इस मुकाबले का विजेता विश्व ग्रुप क्वालीफायर के लिए क्रोएशिया जाएगा, जो छह से सात मार्च के बीच खेला जाएगा.