
कोरोना वायरस महामारी के कारण विम्बलडन रद्द हो गया और फ्रेंच ओपन स्थगित कर दिया गया, लेकिन अमेरिकी ओपन के आयोजकों ने कहा है कि यह ग्रैंड स्लैम अपने तय समय शुरू होगा. कोविड-19 महामारी के कारण विम्बलडन के आयोजकों ने बुधवार को 29 जून से शुरू होने वाले सबसे पुराने ग्रैंडस्लैम को रद्द कर दिया. कोरोना वायरस महामारी के न्यूयार्क में बढ़ने के बाद यहां के नेशनल टेनिस सेंटर के इंडोर कोर्ट का इस्तेमाल अस्थायी अस्पताल की सुविधा के लिये .किया जा रहा है
An update on the 2020 US Open: pic.twitter.com/RWERrYUrky
— US Open Tennis (@usopen) April 1, 2020
अमरीकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने कहर कि वह स्थिति पर नजर बनाये रखेगा और जरूरत के मुताबिक बदलाव करेगा. यूएसटीए के बयान के मुताबिक, ‘‘मौजूदा समय में यूएसटीए की योजना यूएस ओपन को निर्धारित समय पर कराने की है. हम टूर्नामेंट की तैयारी का काम जारी रखेंगे''
बयान के मुताबिक, ‘‘यूएसटीए कोविड-19 महामारी के कारण तेजी से बदलते स्थिति की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहा है और किसी भी आकस्मिक स्थिति का सामना करने की योजना बना रहा है.' अमरीका में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले न्यूयार्क में ही सामने आये है, जिसके बाद अमरीकी ओपन की मेजबानी करने वाले स्टेडियम को अस्थायी अस्पताल में बदल दिया गया है जबकि लुइ आर्मस्ट्राग स्टेडियम में बीमार लोगों, स्वयंसेवकों और स्कूली छात्रों के लिए खाना तैयार हो रहा है.
An update on the cancelation of Wimbledon and further suspension of international tennis https://t.co/toJdLr5D05 pic.twitter.com/Yky86STRht
— US Open Tennis (@usopen) April 1, 2020
यूएसटीए आगे की कोई भी योजना बनाने से पहले स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह का पालन करेगायूएसटीए ने कहा, ‘‘हम यूएसटीए के चिकित्सा सलाहकार समूह के साथ-साथ सरकारी और सुरक्षा अधिकारियों पर भरोसा करते हैं.' उन्होंने कहा, ‘‘ हम किसी भी स्थिति में यूएस ओपन के बारे में कोई भी फैसला खिलाड़ियों, प्रशंसकों और टूर्नामेंट के हितधारकों के स्वास्थ्य और कल्याण को ध्यान में रखकर करेंगे''
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर कुछ कहा था.
यूएस ओपन का आयोजन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक प्रस्तावित है जबकि फ्रेंच ओपन 20 सितंबर से शुरू होगा.