Australian Open: चोट ने किया सानिया मिर्जा को ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर

Australian Open: सानिया और यूक्रेन की नादिया किचेनोक ने पिछले सप्ताह ही होबार्ट इंटरनेशनल युगल खिताब जीता था.

Australian Open: चोट ने किया सानिया मिर्जा को ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर

सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार

मेलबर्न:

मातृत्व अवकाश के बाद टेनिस कोर्ट पर लौटीं सानिया मिर्जा (Sania Mirza) पहले ग्रैंडस्लैम के शुरूआती दौर से ही बाहर हो गई जब चोट के कारण महिला युगल पहले दौर का मैच उन्हें बीच में छोड़ना पड़ा. सानिया और यूक्रेन की नादिया किचेनोक ने पिछले सप्ताह ही होबार्ट इंटरनेशनल युगल खिताब जीता था. दोनों चीन की शिंयुआन हान और लिन झू से 2-6, 0-1 से पीछे चल रहे थे, जब सानिया ने कोर्ट छोड़ा. 

यह भी पढ़ें : भारत के दिविज शरण डबल्स के दूसरे, तो जोकोविच सिंगिल्स के तीसरे दौर में

अभ्यास के दौरान सानिया के दाहिने पैर में चोट लगी है. वह दो साल बाद टेनिस कोर्ट पर लौटी है. सानिया और किचेनोक 2-4 से पीछे चल रहे थे, जब चीनी टीम ने सानिया की सर्विस तोड़ी और सेट जीत लिया. सानिया को पहले सेट के बाद मेडिकल टाइमआउटलेना पड़ा. 


यह भी पढ़ें : ऑस्‍ट्रेल‍िया के जंगलों की आग के प्रभाव‍ितों की मदद के ल‍िए प्रदर्शन मैच खेलेंगे फेडरर, नडाल जैसे स्‍टार

दूसरे सेट के पहले ही गेम में उनकी सर्विस टूटी और वह आगे खेल नहीं सकी. उन्हें मिश्रित युगल से भी नाम वापिस लेना पड़ा जिसमें उन्हें रोहन बोपन्ना के साथ खेलना था. मिश्रित युगल के एक अन्य मुकाबले में भारत की चुनौती लिएंडर पेस पेश करेंगे जो 2017 फ्रेंच ओपन चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको के साथ खेलेंगे. 

VIDEO: काफी समय पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बात की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्हें पहले दौर में स्थानीय वाइल्ड कार्डधारी स्टोर्म सैंडर्स और मार्क पोलमैंस से खेलना है.
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)