ATP FINALS: रोजर फेडरर सेमीफाइनल में, "बड़ा इतिहास" रचने से सिर्फ दो कदम दूर

ATP FINALS: रोजर फेडरर सेमीफाइनल में,

रोजर फेडरर की फाइल फोटो

लंदन:

स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को हराकर साल के आखिरी टूर्नामेंट एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को टूर्नामेंट के राउंड-रॉबिन  के पहले दौर में जापान के अनुभवी खिलाड़ी केई निशिकोरी से हारने के बाद फेडरर की यह लगातार दूसरी जीत है.

यहां ओटू एरेना में वीरवार को खेले गए मुकाबले में दोनों खिलाड़ी शुरुआत में थोड़ा नर्वस दिखाई दिए. लेकिन फेडरर ने अपना संतुलन बनाए रखते हुए एंडरसन को लगातार सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी. वर्ल्ड नंबर-6 एंडरसन पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुके हैं. ऑस्ट्रिया के डोमिनीक थिएम ने जापान के केई निशिकोरी के खिलाफ पहला सेट जीतते ही एंडरसन अंतिम-चार में पहुंच गए। 

यह भी पढ़ें: ATP Finals 2018: वर्ल्‍ड नंबर 1 नोवाक जोकाविच ने जीत के साथ की शुरुआत...


थिएम ने निशिकोरी को 6-1, 6-4 से पराजित करके एटीपी फाइनल्स से बाहर किया. हालांकि वल्र्ड नंबर-3 फेडरर का एंडरसन के खिलाफ पहले सेट में जीत दर्ज करते ही थिएम खुद भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

VIDEO: जब पिछले साल फेडरर ने अपना 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

20 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन फेडरर ने एक घंटे 17 मिनट में एंडरसन को हराया. इसी के साथ फेडरर अपने एक और सपने के नजदीक के नजदीक पहुंच गए,. यहां कहे कि वह अब इतिहास, रचने से सिर्फ दो कदम ही दूर हैं. इसके लिए उन्हें पहल सेमीफाइनल, फिर फाइनल जीतना होगा. अगर वह यह करने में कामयाब रहे, तो वह टेनिस इतिहास में सौ सिंगिल्स खिताब जीतने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. जिमी कॉनर्स के 109 खिताब हैं, जबकि फेडरर के खाते में अभी तक 99 सिंगिल्स खिताब जमा हैं.