सिनसिनाटी ओपन से कोर्ट पर वापसी कर सकते हैं टेनिस स्टार एंडी मरे

सिनसिनाटी ओपन से कोर्ट पर वापसी कर सकते हैं टेनिस स्टार एंडी मरे

टेनिस के धाकड़ खिलाड़ी एंडी मरे अब तक तीन ग्रैंडस्‍लैम जीत चुके हैं

खास बातें

  • कूल्हे की चोट की वजह से कोर्ट से दूर हैं मरे
  • दो हफ्ते में सिनसिनाटी ओपन में होने वाले टूर्नामेंट में ले सकते हैं भाग
  • कहा- जैसे ही मुझे लगेगा कि मैं तैयार हूं मैं एकल खेलना शुरू कर दूंगा
वाशिंगटन:

तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन ब्रिटिश टेनिस स्टार खिलाड़ी एंडी मरे (Andy Murray) ने कहा है कि वह सिंगल्‍स मैचों में वापसी करने के 'काफी करीब' हैं. मरे ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ स्थिति में वह दो हफ्ते में सिनसिनाटी ओपन (Cincinnati  Open) में होने वाले टूर्नामेंट में खेल सकते हैं. जनवरी में कूल्हे की सर्जरी कराने वाले ब्रिटेन के 32 साल के स्टार मरे ने जून में कोर्ट पर वापसी की थी लेकिन सिर्फ डबल्‍स मैचों में खेले थे जिससे पता चल सके कि कूल्हे की स्थिति कैसी है. एटीपी वाशिंगटन ओपन में भाई जेमी के साथ युगल में जोड़ी बनाने वाले मरे ने सोमवार को कहा कि उनके कूल्हे में अब दर्द नहीं है.

Tennis: जर्मन ओपन में उलटफेर का शिकार हुए स्टार खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव

इस हफ्ते वह सिंगल्‍स मैचों का अभ्यास शुरू करेंगे जबकि डबल्‍स मुकाबले खेलते रहेंगे. मरे ने कहा, 'जैसे ही मुझे लगेगा कि मैं तैयार हूं मैं सिंगल्‍स मैचों में खेलना शुरू कर दूंगा. मैं इसके लिए अभ्यास शुरू करने वाला हूं और डबल्‍स में खेलता रहूंगा और फिर हफ्ते दर हफ्ते देखूंगा कि स्थिति क्या है.'


सोमदेव देवबर्मन ने कहा, टॉप्स स्कीम से पहले जमीनी स्तर पर ध्यान देने की जरूरत

उन्होंने कहा, 'सर्वश्रेष्ठ स्थिति यह होगी कि मैं सिनसिनाटी में खेलूं. अगर मैं सिनसिनाटी में नहीं खेल पाया तो मैं संभवत: अमेरिकी ओपन के बाद तक इंतजार करूंगा.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: सेरेना ने बहन वीनस को हराकर जीता 23वां ग्रैंडस्‍लैम



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)