निशानेबाजी शिविर पर फैसला कोविड-19 की स्थिति के आधार पर

महासंघ का मानना है कि साइ के कदम से एनआरएआई 34 निशानेबाजों के अपने कोर समूह के ट्रेनिंग कार्यक्रम को लेकर बेहतर योजना बना पाएगा. सूत्र ने कहा, ‘‘एनआरएआई ने साइ की विज्ञप्ति और इस तथ्य पर गौर किया है कि कर्णी सिंह रेंज अब ओलिंपिक के लिए जाने वाले निशानेबाजों के अभ्यास और ट्रेनिंग के लिए उपलब्ध है.’

निशानेबाजी शिविर पर फैसला कोविड-19 की स्थिति के आधार पर

शूटिंग की प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज को खोलने के भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के फैसले से ‘उत्साहित' है, लेकिन महासंघ अपने ओलिंपिक शिविर के आयोजन के लिए स्थल का फैसला करने से पहले कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी स्थिति पर विचार करेगा. महासंघ को उम्मीद है कि वह ओलिंपिक के कोर समूह के निशानेबाजों के लिए अगस्त के मध्य में शिविर दोबारा शुरू कर पाएगा. एनआरएआई के पदाधिकारी 15 जुलाई को स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे और विभिन्न विकल्पों पर विचार करेंगे.

एनआरएआई के सूत्र ने बताया, ‘‘स्थल को लेकर महासंघ ने कोई फैसला नहीं किया है लेकिन साई की यह पहल निश्चित तौर पर उत्साहवर्धक है और इसके फैसले पर इसका बड़ा असर पड़ेगा क्योंकि बेशक कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज के अपने फायदे हैं.' उन्होंने कहा, ‘‘एनआरएआई का अपनी गतिविधियों की समीक्षा, शिविर की बहाली और कैलेंडर तय करने को लेकर 15 जुलाई को बैठक करने का कार्यक्रम है.'

महासंघ का मानना है कि साइ के कदम से एनआरएआई 34 निशानेबाजों के अपने कोर समूह के ट्रेनिंग कार्यक्रम को लेकर बेहतर योजना बना पाएगा. सूत्र ने कहा, ‘‘एनआरएआई ने साइ की विज्ञप्ति और इस तथ्य पर गौर किया है कि कर्णी सिंह रेंज अब ओलिंपिक के लिए जाने वाले निशानेबाजों के अभ्यास और ट्रेनिंग के लिए उपलब्ध है.' उन्होंने कहा, ‘‘एनआरएआई इससे ओलिंपिक कोर समूह के ट्रेनिंग कार्यक्रम को लेकर बेहतर योजना बना पाएगा.'


राष्ट्रीय राजधानी के अलावा शिविर के आयोजन के लिए एनआरएआई के पास अन्य विकल्प बेंगलुरू और भोपाल हैं. एनआरएआई ने हाल में कोर समूह की घोषणा की थी जिसमें तोक्यो ओलिंपिक का कोटा हासिल करने वाले 15 निशानेबाज भी शामिल थे. ये निशानेबाज ओलिंपिक के लिए अलग से ट्रेनिंग करेंगे. कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल होने वाले तोक्यो ओलिंपिक को अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले लिएंडर पेस ने मेंटल हेल्थ के बारे में बात की थी.