कुछ ऐसे स्टार शूटर मनु भाकर ने की खेलो इंडिया खेलों की तारीफ
भाकर ने कहा कि मुझे लगता है कि खेलो इंडिया (Manu Bhaker Games) गेम्स युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का बेहतरीन मंच हैं. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री और खेल मंत्री का शुक्रिया अदा करती हूं.
- Reported by IANS, Edited by Manish Sharma
- Updated: December 12, 2019 09:36 PM IST

भारत की युवा महिला निशानेबाज मनु भाकेर (Manu Bhaker) ने खेलो इंडिया गेम्स की तारीफ करते हुए कहा है कि यह उन जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा को दिखाने का एकदम माकूल मंच है. खेलो इंडिया (Manu Bhaker) भारत के खेल मंत्रालय द्वारा लाई गई मुहिम है, जिसका मकसद देश में खेलों का माहौल तैयार करना है. एक बयान में मनु ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि खेलों इंडिया जैसा कोई टूर्नामेंट आएगा. हर कोई यह कहता था कि एक शख्स को अगर अच्छी जिंदगी बितानी है तो उसे अच्छे से पढ़ना होगा क्योंकि वह खेल में करियर नहीं बना सकता.
हरियाणा की बेटी और देश का गौरव @realmanubhaker को @ISSF_Shooting के विश्वकप फाइनल मुकाबले में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने और नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। हमें विश्वास है कि टोक्यो #Olympic में मनु फिर नया इतिहास बनायेंगी। pic.twitter.com/mR48Tt39E2
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) November 21, 2019
यह भी पढ़ें: PV Sindhu को वर्ल्ड टूर के दूसरे मुकाबले में भी मिली हार
भाकर ने कहा कि मुझे लगता है कि खेलो इंडिया (Manu Bhaker Games) गेम्स युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का बेहतरीन मंच हैं. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री और खेल मंत्री का शुक्रिया अदा करती हूं." मनु अगले साल जापान की राजधानी में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इसकी तैयारियां शुरू करेंगी.
यह भी पढ़ें: पीवी सिंधु पर लगा 77 लाख रु. का दांव, जानें किस टीम की ओर से खेलेंगी..
Promoted
उन्होंने कहा, "मैं ओलिंपिक-2020 के लिए उत्साहित हूं. मैं अपने कोच के साथ कुछ रणनीति के बारे में बात करूंगी और फिर उन पर काम करूंगी. अभी तो मैं सिर्फ अपना नियमित अभ्यास कर रही हूं. दिन में पांच-छह घंटे अभ्यास करती हूं. ओलिंपिक से पहले कई टूर्नामेंट हैं जिनसे हमें ओलिंपिक की तैयारी करने में मदद मिलेगी"
VIDEO: कुछ दिन पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बात की थी.