'कुछ ऐसे' दूर हुए मजदूर की बेटी शूटर प्रिया सिंह के विश्व कप की राह के कांटे

'कुछ ऐसे' दूर हुए मजदूर की बेटी शूटर प्रिया सिंह के विश्व कप की राह के कांटे

प्रिया सिंधु

खास बातें

  • अब प्रिया जर्मनी जाएगी
  • शाबाश! यूपी सरकार
  • गुहार लाई फुहार!
नई दिल्ली:

जनवरी में होने वाले जूनियर निशानेबाजी विश्व कप के लिए चयनित मेरठ की निशानेबाज प्रिया सिंह की अपील काम कर गई है. बता दें कि प्रिया सिंह का चयन जूनियर विश्व कप के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम में हुआ है. प्रिया 50 मी. रायफल प्रोन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. लेकिन अपने चयन के बाद से ही प्रिया और उनका परिवार बहुत ही परेशान और चिंता में था क्योंकि जर्मनी जाने और वहां आने वाले खर्च के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. इसके लिए प्रिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखने के अलावा मीडिया में भी मदद की गुहार लगाई थी. और अब उनकी अपील काम कर गई है. 

बता दें कि मेरठ के मवाना इलाके की रहने वाली प्रिया सिंह उन छह निशानेबाजों में से एक हैं, जिनका चयन भारतीय टीम में हुआ है. लेकिन एक दलित मजदूर पिता की बेटी का यह सपना पैसे के अभाव में दम तोड़ना नजर आ रहा था. 

 


यह भी पढ़ें: मनु भाकर व गौरव राणा ने जूनियर विश्व कप में स्वर्ण और रजत जीते

इस टूर के लिए प्रिया को अच्छी खासी रकम की दरकार थी. मदद को लेकर प्रिया ने प्रधानमंत्री मोदी सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था. साथ ही, सोशल मीडिया पर भी उनकी बात को पीएम और मुख्यमंत्री तक लोगों ने बहुत ही जोर-शोर से पहुंचाने की कोशिश की

 

मामला प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आ चुका था, तो धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर भी तेजी से फैल गया. लोगों ने अपने अकाउंट से पीएम और मुख्यमंत्री को टैग करते हुए प्रिया की मदद की गुहार लगाई. और अब उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रिया की मदद का ऐलान कर दिया. अब यह उदीयमान निशानेबाज जर्मनी में होने जा रही प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगी. प्रदेश सरकार के ऐलान पर प्रिया के भाई अंकित गौतम ने कहा कि हम प्रिया को जर्मनी भेजने में सक्षम नहीं थै. हम मदद के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा करते हैं. 

VIDEO: सुनिए कि राष्ट्रकुल खेलों में स्वर्ण जीतने वाली हीना सिंधु क्या कह रही हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

योगी आदित्यनाथ ने इस पर कहा कि जैसे ही मुझे इस मामले का पता चला, वैसे ही मैंने राज्य सरकार द्वारा उन्हें टूर के लिए आने वाले खर्च साढ़े चार लाख रुपये की मंजूरी दे दी. मेरठ के जिलाधिकारी को इस आने वाले खर्च की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.