Asian Shooting: भारतीय निशानेबाजों की नजर ओलिंपिक कोटे पर

Asian Shooting: भारतीय निशानेबाजों की नजर ओलिंपिक कोटे पर

निशानेबाजी की प्रतीकात्मक तस्वीर

लुसैल (कतर):

भारतीय निशानेबाज (Indian Shooters) मंगलवार से यहां लुसैल शूटिंग काम्पलेक्स में शुरू होने वाली 14वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप (Asian Shooting) में अधिक से अधिक से अधिक ओलिंपिक कोटा हासिल करने की कोशिश करेंगे. भारत के 63 पुरुष और 45 महिला निशानेबाज राइफल, पिस्टल और शॉटगन स्पर्धाओं में सीनियर, जूनियर और युवा वर्ग में भाग लेंगे.

यह भी पढ़ें: मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने जीता गोल्ड, भारत का ऐतिहासिक प्रदर्शन

इस दस दिन तक चलने वाली महाद्वीपीय चैंपियनशिप में 15 में से 12 स्पर्धाओं में तोक्यो ओलंपिक के लिये 38 कोटा स्थान दांव पर लगे होंगे. चैंपियनशिप में तीन मिश्रित टीम स्पर्धाओं में कोटा स्थान नहीं है, जबकि पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में सर्वाधिक चार कोटा स्थान दांव पर लगे रहेंगे. 


यह भी पढ़ें: अभिषेक वर्मा ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता स्वर्ण, सौरभ चौधरी को कांस्य

भारत पहले ही तोक्यो के लिये नौ कोटा स्थान हासिल कर चुका है और वह एशियाई क्षेत्र में चीन (25 कोटा), कोरिया (12) और मेजबान जापान (12) के बाद चौथे नंबर पर है. राष्ट्रीय टीम के हाई परफोरमेन्स कोच (पिस्टल) समरेश जंग ने कहा, ‘‘टीम अच्छा प्रदर्शन करने के प्रति आश्वस्त है. कोटा पहली प्राथमिकता है लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि क्षेत्र की शीर्ष प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन भी एक उपलब्धि है. 

VIDEO: काफी समय पहले एनडीटीवी ने भारतीय पुरुष व महिला हॉकी कप्तान से खास बात की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हमारा लक्ष्य निश्चित तौर पर पिछली बार के कोटा (13) से अधिक स्थान हासिल करना है.