अंजुम मोदगिल और अपूर्वी चंदेला ने हासिल किया ओलिंपिक टिकट

अंजुम मोदगिल और अपूर्वी चंदेला ने हासिल किया ओलिंपिक टिकट

अंजुम मोदगिल (बाएं) और अपूर्वी चंदेला की फाइल फोटो

खास बातें

  • दोनों 2020 ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेंगी
  • विश्व चैंपियनशिप में अंजुम को 10 मी. एयर राइफल का कांस्य
  • टीम स्पर्धा में अपूर्वी को हासिल हुआ कांस्य

एशियाई खेलों के खत्म होने के बाद एक और अच्छी खबर आ रही है. भारतीय निशानेबाज अंजुम मोदगिल और अपूर्वी चंदेला (Anjum Moudgil, Apurvi Chandela secure Olympic quotas) ने टोक्यो में 2020 में आयोजित होने वाले ओलिंपिक खेलों का टिकट हासिल कर लिया है. टोक्यो ओलिंपिक का टिकट हासिल करने वाली अंजुम और अपूर्वी पहली भारतीय निशानेबाज बन गई हैं.

दक्षिण कोरिया के चांगवान में जारी आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप में अंजुम ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का कांस्य पदक हासिल किया, उन्होंने 248.4 अंक हासिल कर इस स्पर्धा में दूसरा स्थान प्राप्त किया.

यह भी पढ़ें: Asian Games 2018: 'यह भारतीय गायक' समापन समारोह में इंडोनेशिया में छा गया​


इसी स्पर्धा में हालांकि, अपूर्वी को 207 अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त हुआ, लेकिन उन्होंने टीम स्पर्धा में अंजुम और मेहुली घोष के साथ मिलकर 1879 अंक हासिल करते हुए रजत पदक जीत लिया. 

VIDEO: हिमा दास खिलाड़ियों पर भी ओलिंपिक टिकट के लिए नजरें हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उम्मीद है कि ओलिंपिक कोटा सुनिश्चित होने के साथ ही इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में आगे और सुधार होगा. 
 



अन्य खबरें