Tokyo Paralympics में सिल्वर मेडल जीतने वाले प्रवीण कुमार से पीएम ने की बात तो राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दी बधाई
Tokyo Paralympics: भारत के प्रवीण कुमार (India's Praveen Kumar) ने शुक्रवार को यहां तोक्यो पैरालंपिक में पुरूषों की ऊंची कूद टी64 स्पर्धा का रजत पदक जीता जिससे देश ने इन खेलों में 11 पदक अपने नाम कर लिये हैं.
- Posted by Vishal Kumar
- Updated: September 03, 2021 10:50 AM IST

Tokyo Paralympics: भारत केप्रवीण कुमार (India's Praveen Kumar) ने शुक्रवार को यहां तोक्यो पैरालंपिक में पुरूषों की ऊंची कूद टी64 स्पर्धा का रजत पदक जीता जिससे देश ने इन खेलों में 11 पदक अपने नाम कर लिये हैं. अठारह वर्षीय कुमार ने पैरालंपिक में पदार्पण करते हुए 2.07 मीटर की कूद से एशियाई रिकार्ड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. वह ब्रिटेन के जोनाथन ब्रूम एडवर्ड्स के पीछे रहे जिन्होंने 2.10 मीटर की कूद से सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता. प्रवीण कुमार के मेडल जीतने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनसे बात की और उन्हें बधाई भी दी. पीएम ने प्रवीण को कड़ी मेहनत करने के लिए उनका उत्साह बढ़ाया और साथ ही कोच और माता-पिता को भी शुभकामनाएं दी. प्रवीण ने पीएम को धन्यवाद कहा.
Tokyo Paralympics 2020: पुरुष हाई जंप (T64) में प्रवीण कुमार ने जीता सिल्वर, अबतक भारत को 11 मेडल
Proud of Praveen Kumar for winning the Silver medal at the #Paralympics. This medal is the result of his hard work and unparalleled dedication. Congratulations to him. Best wishes for his future endeavours. #Praise4Para
— Narendra Modi (@narendramodi) September 3, 2021
प्रवीण के सिल्वर मेडल जीतने पर भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द जी ने (President of India, Shri Ram Nath Kovind) ट्वीट कर शानदार परफॉर्मेंस करने पर प्रवीण को बधाई दी है. राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए लिखा, '#Paralympics में प्रवीण कुमार का शानदार प्रदर्शन. एक नए एशियाई रिकॉर्ड के साथ पुरुषों की ऊंची कूद में आपका रजत पदक हर खेल प्रेमी भारतीय के लिए खुशी लेकर आया है. आपकी सफलता सभी नवोदित एथलीटों को प्रेरित करेगी, हार्दिक बधाई, आप नए मुकाम हासिल करते रहें.'
Impressive performance by Praveen Kumar at #Paralympics. Your silver medal in men's high jump with a new Asian record has brought joy to every sport loving Indian. Your success will inspire all budding athletes. Heartiest congratulations. May you keep on achieving new milestones!
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 3, 2021
यह कुमार का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है और 2019 में खेल में आने के बाद पहला बड़ा पदक भी है. नोएडा के निवासी कुमार यहां भारतीय दल के सबसे युवा पदक विजेता भी बन गये हैं. कांस्य पदक रियो खेलों के चैम्पियन पोलैंड के मासिज लेपियाटो के हासिल किया जिन्होंने 2.04 मीटर की कूद लगायी. टी64 क्लास में वो एथलीट हिस्सा लेते हैं जिनका पैर किसी वजह से काटना पड़ा हो और ये कृत्रिम पैर के साथ खड़े होकर प्रतिस्पर्धा करते हैं. कुमार टी44 क्लास के विकार में आते हैं लेकिन वह टी64 स्पर्धा में भी हिस्सा ले सकते हैं.
टी44 उन खिलाड़ियों के लिये है जिन्हें पैर में विकार हो, उनके पैर की लंबाई में अंतर हो, उनकी मांसपेशियों की क्षमता प्रभावित हो जिससे उनके पैर के मूवमेंट पर असर होता है. कुमार का विकार जन्मजात है और यह उनके कूल्हे को बायें पैर से जोड़ने वाली हड्डियों को प्रभावित करता है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने तोड़ा अली देई का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने वाले खिलाड़ी बने
Promoted
इससे पहले कुमार ने अपने पदार्पण वर्ष में जूनियर पैरा विश्व चैम्पियनशिप 2019 में रजत पदक जीता था. वह इस समय टी44 क्लास की विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं. पैरा खेलों के बारे में जानकारी मिलने के बाद उन्होंने हमेशा राष्ट्रीय कोच सत्यपाल सिंह से प्रशिक्षण.
VIDEO: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट